Hatgamhariya (Jigyasu Behra) : रविवार को हाटगम्हारिया आदिवासी क्लब में हो समाज महासभा केंद्रीय समिति की बैठक मुकेश बिरुवा की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में हो समाज की संस्कृति समाज होने वाले क्रिया कलापों के बारे में विचार विमर्श किया गया.
इसे भी पढ़े:-
हो समाज महासभा केंद्रीय समिति की बैठक में आगामी 27 व 28 जनवरी को हाटगम्हारिया में वार्षिक महाधिवेशन सह दिउरी सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया. इस सम्मेलन में भाग लेने वाले दिउरी तथा साधारण सदस्यता शुल्क 110 रुपये रखा गया है.बैठक में निर्णय लिया गया कि आदिवासी समाज में मनाये जाने वाले पर्व त्योहार (मागे, हेरो, बा, जोमनामा आदि) एक ही तिथि में मनाया जाएगा.
आदिवासी वार्षिक अधिवेशन सह दिऊरी सम्मेलन को सफल बनाने के लिये जन संपर्क अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगों तथा जन प्रतिनिधियों से सम्पर्क किया जाय.
बैठक में नोया गागराई, बामिया गुईया, अर्जून हेम्ब्रम, सतीस चंच्र समड, काली चरण बिरुवा, चंद्रमोहन बिरुवा, हरीश चंद्र समड, सोमा कोड़ा, छोटे लाल तामसोय, सामू लागूरी, गालाय चातोम्बा, बलराम लागुरी, रविन्द्र गागराई, रोशन गागराई, त्रियाम हेम्ब्रम, बलजीत हेम्ब्रम समेत काफी संख्या में हो समाज के बुद्धिजीवि उपस्थित थे.