Jagnnathpur : राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक झारखंड सरकार के निर्देश पर राज्यकीय रस्सेल प्लस टू उच्च विद्यालय जगन्नाथपुर में अध्ययनरत व्यवसायिक शिक्षा अंतर्गत हेल्थ केयर के विद्यार्थियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगन्नाथपुर में औद्योगिक एवं शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम 5 जनवरी 2024 से 8 जनवरी 2024 तक कराया गया.
इसे भी पढ़े:-
यह व्यवसायिक प्रशिक्षण वर्ग 9वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को कराया गया. इस औद्योगिक भ्रमण में विद्यार्थियों को प्राथमिक उपचार, अस्पताल विभागीय वार्ड, प्रशिक्षण-वार्ड, ओपीडी वार्ड, ओपीडी, एमटीसी, लेबर रूम एवं इमरजेंसी में कार्यरत डॉक्टरों एवं नर्सों के साथ सीखने एवं काम करने का अवसर प्राप्त हुआ. इंटर्नशिप के दौरान बच्चों में सीखने की ललक और चेहरों में मुस्कान दिखाई दी. साथ ही बच्चो में काफी रुचि एवं उत्साहित देखने को मिला. व्यवसायिक प्रशिक्षण से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे.
इस औद्योगिक भ्रमण को सफल बनाने के लिए विद्यालय के प्रभारी प्राचार्या सुषमा जोंको, व्यावसायिक शिक्षक मुकेश कुमार महतो, राजिक एहसान, सीएचसी के प्रभारी डॉ जयश्री किरण , डॉ.इकबाल, डॉ.रामनाथ शर्मा, नर्सों एवं अस्पताल सहकर्मियों के द्वारा काफी सराहनीय योगदान दिया गया.