Jamshedpur :- गोलमुरी स्थित होटल द बिज़टोन में श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड बिजनेस एसोसिएट मीट 2023-24 का आयोजन किया. इस दौरान बतौर मुख्यातिथि जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर जीएम जिलानी एवं विशिष्ट अतिथि अशोक कुमार मोदी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की.
इस दौरान स्टेट बिजनेस हेड कपिलदेव प्रसाद ने कहा कि श्रीराम फाइनांस लिमिटेड गोल्डन जुबली सेलिब्रेट किया है. जिसे लेकर यह कार्यक्रम अपने एसोसिएटस के साथ मनाया जा रहा है. इसके साथ ही हमारे बिजनेस एसोसिएट ही हमारे स्तंभ हैं. इनकी बदौलत कंपनी आज ऊंचाइयों को छू रही है.
जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर जीएम जिलानी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पहले हम लोग ट्रांसपोर्ट असेट्स के लिए फंडिंग किया करते थे लेकिन अब लगभग सभी क्षेत्रों में हम लोग फंडिंग कर रहे हैं. जमशेदपुर हमारे लिए पोटेंशियल मार्केट है. हम लोग कम से कम ब्याज दर पर कमर्शियल गाड़ियों पर फंडिंग करने वाले हैं. जिसे ज्यादा ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सके.
इसके साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड ने उन्नति जुबली फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की भी जानकारी दी गई. जिसमे बताया गया कि फिक्स्ड डिपॉजिट के तहत निवेश करने पर निवेशकों को 9.20% तक ब्याज दर दिया जा रहा है.
कंपनी की ओर से ये शानदार ब्याज दरें 50 महीने के पीरियड वाली नई और रिन्यूअल एफडी पर ऑफर की जा रही है. आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से इस एफडी में निवेश कर सकते हैं.
उन्होंने बताया कि श्रीराम जुबली डिपॉजिट के तहत सामान्य निवेशकों को 9.20 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है. जबकि महिलाओं को सालाना 0.10 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज दिया जा रहा है. इतना ही नहीं, वरिष्ठ नागरिकों यानी सीनीयर सिटीजन को सालाना 0.50 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज दिया जा रहा है. इस तरह देखा जाए तो अगर कोई वरिष्ठ महिला इस स्कीम में निवेश करती हैं तो उन्हें सालाना 0.60 प्रतिशत ब्याज दर दिया जाएगा.
जुबली डिपॉजिट स्कीम में आप 16 से 60 महीने के पीरिएड के लिए एफडी में निवेश कर सकते हैं. इसमें आप फ्लेक्सिबल पे-आउट ऑप्शन भी चुन सकते हैं. इसका मतलब है कि आप मासिक, त्रैमासिक, अर्ध-वार्षिक, वार्षिक या मैच्योरिटी पीरिेड पूरी होने पर ब्याज का लाभ ले सकते हैं. बाजार के उतार-चढ़ाव के बाबजूद श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड की इस खास एफडी स्कीम में निवेश करने पर आपको एक निश्चित रिटर्न मिलता है.
कार्यक्रम के अंत में अच्छे कार्य करने वाले एसोसिएट को मोमेंटो देकर भी सम्मानित किया गया. इस दौरान जमशेदपुर ब्रांच मैनेजर सुधीर कुमार, दीपक सिंह, रमेश प्रसाद, अंशु कुमार गुप्ता, संजीत, बिनोद कुमार, खालिद नजीब, निशांत शेखर, विकास तिवारी, अमित सिंह, अभिषेक सिंह, चंदन कुमार आदि लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे.