Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम जिले के घोर नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्र छोटानागरा के कासियापेचा गांव में नाबालिक युवती की संदेहास्पद मौत के बाद शव दफनाने के बाद आज मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शव को कब्र से बाहर निकाला गया.
बताया जाता है की 3 जनवरी को नाबालिक युवती बैल लाने जंगल गई थी और लापता हो गयी थी. परिजनों के काफी खोजबीन के बाद 4 दिन के बाद 7 जनवरी को नाबालिक युवती का शव परिजनों को मिला था. गांव के मुंडा व अन्य लोगों के दबाव में परिजनों ने पुलिस को बीना सुचना दिए बेटी के शव को कब्र में दफना दिया था. लेकिन बेटी की मौत से परेशान मां ने जब थाना में बेटी की हत्या की आशंका जताई तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया. पिता की शिकायत पर छोटानागरा पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में नाबालिग युवती के कब्र खोदकर युवती का शव बाहर निकाला और मामले की जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि जब नाबालिक का जंगल में शव मिला था तब उसे समय गर्दन में कपड़ा लेपटा हआ था. इस कारण से थाना में परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की थी.