– टोंटो प्रखंड के सान कुचिया में सामुदायिक शिक्षा संसाधन केंद्र (सीईआरसी) का उद्घाटन
चाईबासा।
टोंटो प्रखंड के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के सान कुचिया गांव में सामुदायिक शिक्षा संसाधन केंद्र (सीईआरसी) का उद्घाटन मंगलवार को हुआ। केंद्र का उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री दीपक बिरुवा उपस्थित हुए। जिन्होंने विधिवत फीता काट कर केंद्र का उद्घाटन किया। सामुदायिक शिक्षा संसाधन केंद्र का उद्देश्य बताते हुए एस्पायर संस्था के जिला कोऑर्डिनेटर वेंकेट रमन ने बताया कि संस्था का प्रयास हैं हमारे बच्चों, अभिभावक और समुदाय को यह लाभ मिलना चाहिए इसलिए यह प्रथम प्रयास किया जा रहा हैं।
इसका उद्देश्य शिक्षा को मजबूत करना और समुदाय के सभी बच्चों और महत्वाकांक्षी युवाओं के लिए एक सीखने का मंच प्रदान करना है। टाटा स्टील फाउंडेशन के एस्पायर संस्था द्वारा संचालित यह कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए काफी मददगार साबित होगा।
बताया गया कि केंद्र में कंप्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर सह स्कैनर, एक प्रोजेक्टर, एक प्रोजेक्टर स्क्रीन, कुछ शैक्षिक किताबें और इंटरनेट एक्सेस प्रदान किया है। एक ग्राम समिति का गठन किया गया है जो केंद्र के सभी दिन-प्रतिदिन के कामकाज की देखभाल करेगी, इस प्रकार यह पूरी तरह से सामुदायिक स्वामित्व वाला संसाधन केंद्र बन जाएगा। यह केंद्र क्षेत्र के युवाओं की शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
इस अवसर पर एस्पायर के सहायक समन्वयक जी नरेश द्वारा सीईआरसी से मिलने वाली तकनीकी सेवाओं के उद्देश्यों के बारे जानकारी दी। साथ ही शिक्षा के प्रति सामुदायिक जागरुकता, शतप्रतिशत विद्यालयों में छात्रों का नमांकन व ठहराव तथा स्कूल छुटे बच्चों को फिर से स्कूल से जोड़ने में लगातार सहयोग एस्पायर द्वारा की जाने वाली गतिविधियों से अवगत कराया गया। मौके पर सदस्यों ने मुख्य अतिथि का स्वागत के साथ साथ संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। वहीं विधायक जी ने सीईआरसी उद्घाटन के बाद केंद्र का निरीक्षण किया। विधायक ने खुशी व्यक्त की और टाटा स्टील फाउंडेशन एस्पायर संस्था के प्रयासों की सराहना की। मौके पर उन्होंने कहा कि शिक्षा ही मनुष्य का आभूषण है। इस प्रकार का केंद्र खोलने की आकांक्षा है जो उनके बच्चों को घर-घर कंप्यूटर तक पहुंच प्राप्त करने में मदद करेगा। अब इंटरनेट और डिजिटल का जमाना है। इस आधुनिक युग में लोगों को कंप्यूटर का ज्ञान होना बहुत जरूरी है। आज शिक्षा से ही हम बेहतर जीवन पा सकते हैं और समुदाय को तकनिकी शिक्षा से जोड़ना बहुत जरूरी हैं। मौके पर जिला परिषद सदस्य राज नारायण तुबिद , ग्रामीण मुंडा वीर सिंह सुंडी, दामू लागुरी, सोना सुंडी, राज हेंब्रम, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर हरि कृष्ण पूर्ति समेत अन्य मौजूद थे।