Hatgamhariya (Jigyasu Behra) :- हाटगम्हरिया में आगामी 27-28 जनवरी को आदिवासी हो समाज महासभा द्वारा निर्धारित अधिवेशन सह दियुरी सम्मेलन कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर बड़ा पुसिंया गांव में आदिवासी हो समाज युवा महासभा पदाधिकारियों ने बैठक की। जिसकी अध्यक्षता क्षेत्रीय मुण्डा कुशनु सिंकु ने किया।
बैठक में आदिवासी हो समाज युवा महासभा के जिलाध्यक्ष गलाय चातोम्बा ने आदिवासी हो समाज महासभा द्वारा निर्धारित वार्षिक अधिवेशन सह दियुरी सम्मेलन में आकर दियुरियों के साथ हो समुदाय की सामाजिक परंपरा धर्म -दस्तूर, संस्कृति आदि विषयों पर मुख्य रुप से चर्चा किया जाना है। इससे समाजिक जिम्मेदारी निर्वहन करना अत्यंत जरुरी बताया। हाटगम्हरिया, केन्दपोसी रुईया, सारडीहा आदि गांवों के क्षेत्र के दियुरी, मुण्डा, जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवि ग्रामीणों को निमंत्रण पत्र भी दिया गया। कार्यक्रम को अधिक संख्या में आकर सफल बनाने के लिए अपील की।
बैठक में छोटा पुसिंया के मुण्डा सह दियुरी पाण्डु सिंकु, दियुरी कृष्णा सिंकु, सुरा सिंकु, सुखलाल सिंकु,मोरा सिंकु, शांति सिंकु, माली सिंकु, रान्दाय सिंकु,कैरी सिंकु आदि मौजूद थे।