Chaibasa :- नालसा एवं झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) रांची के निर्देशानुसार झारखंड जिला विधिक सेवा प्राधिकार चाईबासा के तत्वाधान में स्थानीय मंडल कारा में जेल अदालत का आयोजन किया गया.
राष्ट्रीय मतदाता दिवस : प्रमंडलीय आयुक्त ने पदाधिकारियों और कर्मचारियों को दिलाई मतदाता दिवस की शपथ
इस दौरान गठित बेंच ऋषि कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी के द्वारा कुल तीन मामलों का निष्पादन कर 3 बंदियों को रिहा करने का आदेश दिया गया है.
इस दौरान विधिक जागरूकता का आयोजन भी किया गया. कार्यक्रम में बंदियों को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विनोद कुमार और प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने सम्बोधित किया.
उन्होंने डालसा के द्वारा प्रदान की जा रही विधिक सेवाओं तथा किसी दर्ज मामले में होने वाली न्यायिक प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाया उन्होंने बंदियो को प्ली बारगेनिंग के बारे में भी जानकारी प्रदान की. मंच का संचालन सदस्य विकास दोदराजका ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन कारा अधीक्षक सुनील कुमार ने किया.
मौके पर अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सह रजिस्ट्रार तौसीफ मेराज, रेलवे दंडाधिकारी अमीकर परवार, एलएडीसी के मुख्य अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद, सहायक एलएडीसी रत्नेश कुमार, डालसा के सहायक अमित कुमार, जेल अधीक्षक सुनील कुमार, जेलर लव कुश, पीएलवी रेणु देवी और मो शमीम आदि भी उपस्थित थे.