Hatgamhariya : आदिवासी “हो” समाज महासभा की ओर से दो-दिवसीय वार्षिक अधिवेशन-सह-दियुरी सम्मेलन का कार्यक्रम शुभारंभ किया गया।
महासभा के सांस्कृतिक सचिव श्री सामु लागुरी एण्ड दियुरियों की टीम ने आदिवासी “हो” समाज महासभा, आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा और आदिवासी “हो” समाज सेवानिवृत संगठन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में “हो” समाज की रीति-रिवाज के अनुसार बोंगा-बुरू कर सम्पन्न किया।
पहले दिन के सत्र के उदघाटन समारोह में बिहार विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर श्री दूवेन्द्रनाथ चांपिया,जिला परिषद सदस्य श्रीमति प्रमिला पाट पिंगुवा,प्रमुख नीतम गागराई,मानकी-मुण्डा संघ के उपाध्यक्ष श्री कालीचरण बिरूवा,आदिवासी “हो” समाज महासभा के केन्द्रीय अध्यक्ष मुकेश बिरूवा एवं अन्य सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों ने आर्शीवचन दिया।
आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा की ओर से सिंहबोंगा-गोवारि कार्यक्रम का प्रस्तुति देकर पहले दिन का “मगे पर्व के विषय” पर दियूरियों तथा आमजनों के बीच आदिवासी “हो” समाज महासभा की अगुवाई में सृष्टि का त्योहार मगे पर्व के विभिन्न सांस्कृतिक-धार्मिक पहल्लुओं पर आपसी संवाद किया गया ।