Chaibasa : ईडी के द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तारी के विरोध में आदिवासी-मूलवासी संगठन का झारखंड बंद का आह्वान पश्चिमी सिंहभूम जिले में बेसर रहा. पश्चिमी सिंहभूम जिला में कहीं भी बंद का कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. रोजाना की तरह दुकान, सरकारी कार्यालय, निजी कार्यालय सहित बाजार खुले हैं, स्थिति पूरी तरह सामान्य है. रांची चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच 75 ई पर रोज की तरह वाहन चलते नजर आ रहे हैं.
सुरक्षा की दृष्टिकोण से बंद के मद्देनजर पूरे जिले में पुलिस छावनी में तब्दील कर दी गई है. चौक चौराहे पर मजिस्ट्रेट सहित भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.
बंद को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर रेल मंडल भी हाई अलर्ट पर है. चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय में रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी के पुलिस भारी संख्या में तैनात किए गए हैं. सामान्य दिनों की तरह रेल यातायात भी सुचारू रूप से चल रहा है. अब तक कहीं से भी आदिवासी मूलवासी संगठन के कोई सदस्य सड़क पर नजर नहीं आए.