चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस बल ने एक बार फिर नक्सलियों के गढ़ में घुसकर उनके एक कैंप को ध्वस्त किया है. टोन्टो थानान्तर्गत वनग्राम जिम्की इकीर और गुलगुल्डा के आस-पास जंगल पहाड़ी क्षेत्र में 01 (एक) पुराने नक्सली कैम्प को ध्वस्त किया है. इस कैम्प में लगभग 95 नक्सलियों के रूकने की व्यवस्था थी.
इसे भी पढ़े:-
बता दें कि पश्चिम सिंहभूम में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चल रही है. इस अभियान में पुलिस जवानों को लगातार सफलताएं भी मिल रही हैं. विगत दिनों पुलिस जवानों ने नक्सलियों के कई कैंपों को ध्वस्त कर दिया है.
पुलिस को प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 BN, 203 BN, 205 BN, झारखण्ड जगुआर एवं सी०आर०पी०एफ० 60 BN, 197 BN, 157 BN, 174 BN, 193 BN, 134 BN, 26 BN, 190 BN, 11 BN की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है.
इसी क्रम में दिनांक 10 अक्टूबर 2023 से एक संयुक्त अभियान गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम कुईड़ा, छोटा कुईड़ा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा बोयपाईससांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र तथा टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरू, लुईया के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रारंभ किया गया था.
इस अभियान के दौरान टोन्टो थानान्तर्गत वनग्राम जिम्की इकीर और गुलगुल्डा के आस-पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में 01 (एक) पुराने नक्सली कैम्प में लगभग 95 लोगो की रूकने की व्यवस्था थी. जिसे सुरक्षा बलों के द्वारा ध्वस्त किया गया. साथ ही उक्त नक्सली कैम्प से निम्नलिखित दैनिक उपयोग एवं अन्य सामग्री बरामद की गयी है. संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है.
बरामदगीः-
विस्फोटक के साथ तैयार आईईडी (2 किलो)-09, कॉर्डटेक्स वायर-200 मीटर, बिजली के तार-600 मीटर, सिरिंज (आईईडी तैयार के लिए)-12, पिस्तौल की थैली-01, बैटरी (1.5 वी)-03, टॉर्च बैटरी-08, बैनर (सफेद)-01, लकड़ी का हथियार – 01, पिट्टू बैग बकल-11, ब्लैक ट्रैक सूट-03 जोड़ी, पॉलिथीन शीट-06, हाथ से ड्रिलिंग मशीन -01, ड्रिलिंग मशीन रॉड -01, लोहे की छड़ (10″)-11, मोबिल ऑयल -01 लीटर, साइड हैंड बैग – 02, छोटा पिट्टू बैग -02, सैंडल-04 जोड़ी, जूता-04 जोड़ी, छाता-04, विभिन्न प्रकार के आवश्यक जीवनरक्षक दवाईयाँ, अन्य दैनिक उपयोग की सामान