सरायकेला: जिला के चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच- 33 रांची- टाटा हाईवे कान्दरबेड़ा के पास सोमवार शाम तकरीबन 4:30 बजे भीषण सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई, सभी चारों युवक सफेद रंग की कार में सवार थे मृत युवकों की पहचान आदित्यपुर दो कॉलोनी के रहने वालों के रूप में की गई है।
इसे भी पढ़े:-
मृतकों में मुख्य रूप से आदित्यपुर के आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबा आश्रम कॉलोनी निवासी निखिल के रूप में की गई है, जो संभवत अपनी कार (सफेद रंग की वरना JHO5CY 0958) चल रहा था ,इस कार में उसके साथी रोड नंबर 17 निवासी संस्कार मिश्रा, रोड नंबर 22 निवासी सूरज कुमार, रोड नंबर 21 निवासी नवनीत शर्मा शामिल है. सभी मृत्यु की उम्र 22 से 25 वर्ष के बीच में बताई जा रही है ,घटना के बाद चांडिल पुलिस ने मृत चारों युवकों के शव को कब्जे में लेकर जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, इधर घटना के बाद आदित्यपुर कॉलोनी के लोगों में मातम छाया हुआ है जबकि परिजनों में चीत्कार मच गया है।
खड़े ट्रक में तेज रफ्तार कर की हुई भिड़ंत
बताया जाता है कि तेज रफ्तार कार की टक्कर सड़क किनारे खड़े ट्रक से हो गई ,इसके बाद यह भीषण सड़क हादसा हुआ है ।कर की गति अत्यधिक रहने के चलते टक्कर के बाद कार परखच्चे उड़ गए, इसके बाद कार में सवार चारों युवक भी मौके पर मारे गए,
घटना के बाद चांडिल पुलिस ने जेसीबी के माध्यम से गाड़ी को सीधा कर दरवाजा तोड़ सभी शव को बाहर निकाल, गौरतलब है कि दो महापूर्व 1 जनवरी को अहले सुबह आदित्यपुर बाबा आश्रम कॉलोनी के ही रहने वाले पांच युवकों की ठीक इसी प्रकार भीषण सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।