Saraikela death by train: ट्रेन से कटकर व्यक्ति की मौत ,पुलिस जांच में जुटी 

Saraikela:  सीनी- गम्हरिया रेलखंड के पोल संख्या 267 डाउन लाइन के समीप अज्ञात व्यक्ति का शव आरपीएफ ने बरामद किया है।
ये भी पढ़ें: Saraikela Rail track jaam: सीकेपी -टाटा पैसेंजर ट्रेन रोजाना लेट होने से आक्रोशित यात्रियों ने हावड़ा- मुंबई रेल लाइन किया जाम
 बताया जाता है कि गुरुवार को ट्रेन के ड्राइवर ने गम्हरिया स्टेशन मास्टर को रेल लाइन पर शव होने की सूचना दी, गम्हरिया स्टेशन मास्टर ने सीनी आरपीएफ को रेल लाइन पर शव होने की सूचना दी। सूचना मिलने ही सीनी आरपीएफ एएसआई केएन सिंह और कोलाबीरा पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को बरामद कर मामले की छानबीन कर शव की पहचान में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *