Chaibasa : मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा शाखा और चाईबासा जागृति शाखा ने गुरुवार को धूमधाम से गंगौर महोत्सव का आयोजन किया.
इसे भी पढ़ें :- मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा शाखा एवं जागृति शाखा का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित, पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ
समारोह की शुरुआत ठीक 4:30 बजे स्थानीय रूंगटा मैरिज हाउस से भवय शोभा यात्रा निकली गई. यह यात्रा मधुर संगीत के साथ सजीव और उत्सवजनक माहौल में पूरे शहर में भ्रमण करते हुए. शिवा तालाब में संपन्न हुई. इस शोभा यात्रा में समाज की 150 से अधिक महिलाएं सम्मिलित हुए.
गंगौर सजाओ प्रतियोगिता के तहत सभी बियांवली औरते अपना अपना गंगोर को सजा के लेकर आई. इस प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण रमेश खिरवाल एवं मति सोनी ओझा द्वारा किया गया. गंगौर सजाओ प्रतियोगिता में अंकिता अग्रवाल विजेता रही एवं अन्नपूर्णा शर्मा उपविजेता रही. गंगौर के ऊपर 1 मिनट के रील बनाए प्रतियोगिता में अपराजिता अग्रवाल विजेता रही एवं शालिनी सराफ उपवतिजेता रही. इसके पश्चात सभी ने अपना गणगौर का विसर्जन किया. कार्यक्रम के समापन में मंच एवं जागृति के द्वारा सभी महिलाओं को शरबत पिलाया गया एवं मिठाइयां दी गई.
कार्यक्रम के संयोजक आशीष चौधरी एवं ऋचा अग्रवाल ने सम्मानित सदस्यों को सभी परिवार की महिलाओं को सक्रिय रूप से शामिल करने के लिए नम्र निवेदन किया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रोत्साहित किया.
कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम सुल्तानिया, सलाहकार सुशील चोमाल, अध्यक्ष कन्हैया गर्ग, सचिव गोविंद मोहता, सह सचिव अजय मोहता, निवर्तमान अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, प्रांतीय सहायक मंत्री स्वेता जालान, अध्यक्षा सुनीता खैतान, सचिव लतिका अग्रवाल, निवर्तमान अध्यक्षा नीतू टिब्रेवाल, शशांक अग्रवाल, शिल्पा पिरोजीवाला सदस्य शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें :- http://चाईबासा : मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा शाखा ने मनाया होली मिलन समारोह, सभी ने उठाया लुत्फ