Chaibasa :- महिला कॉलेज चाईबासा इग्नू स्टडी सेंटर 0525 में इंडक्शन मीटिंग रखी गई. जिसमें जनवरी सत्र 2024 के नव नामांकित शिक्षार्थियों को इग्नू से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई. दीप प्रज्वलित कर इंडक्शन मीटिंग की शुरुआत की गई.
इसे भी पढ़ें :- महिला कॉलेज चाईबासा के बीएड विभाग में मनाया गया होली, बा-पोरब एवं सरहुल, “रंग बरसे कार्यक्रम में छात्राओं की रही धूम
प्राचार्या डॉ प्रीतिबाला सिन्हा ने सभी शिक्षार्थियों और काउंसलर्स का स्वागत किया और इग्नू में एडमिशन लेने हेतु बधाई दी। डॉ सुचिता बाड़ा ने शिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए दूरस्थ विश्वविद्यालय की विशेषताओं को बताया। इंडक्शन मीटिंग में सभी काउंसलर का विषयानुसार परिचय कराया गया। इस अवसर पर सहायक समन्वयक डॉ अर्पित सुमन टोप्पो ने सभी को इग्नू के बारे विस्तार से बताया। उन्होंने इग्नू की शिक्षा और परीक्षा प्रणाली के बारे विस्तार से बताया। मोबारक करीम हाशमी, जया मुखर्जी और मंजू प्रमाणिक ने असाइनमेंट लिखने के तरीकों से अवगत कराया।
अंत में इंटरेक्शन सेशन रखा गया जिसमें शिक्षार्थियों ने प्रश्न पूछे एवं उनका जवाब दिया गया। इंडक्शन मीटिंग में लगभग 50 शिक्षार्थी उपस्थित रहे, साथ ही काउंसलर मोबारक करीम हाशमी, मंजू श्री प्रमाणिक, जया मुखर्जी और इग्नू असिस्टेंट महावीर मिंज, अर्धेन्दु गिरि, सुनंदा देवी उपस्थित हुए।
इसे भी पढ़ें :- http://महिला कॉलेज चाईबासा में लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन, ली गई मतदाता प्रतिज्ञा