आदित्यपुर: नगर निगम क्षेत्र में इस साल भी गर्मी में जल संकट बढ़ता जा रहा है, नगर निगम कार्यालय के पास कल्पनापूरी वार्ड संख्या 23 में इस साल भी भीषण गर्मी में लोग पानी के लिए तड़प रहे हैं. मंगलवार को कल्पनापुरी कॉलोनी वासियों ने बड़ी संख्या में आदित्यपुर नगर निगम कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया.
आदित्यपुर नगर निगम कार्यालय से सटे कल्पनापुरी कॉलोनी के लोग गर्मी के इस भीषण मौसम में इस साल भी जल संकट से जूझ रहे हैं, पानी का जलस्तर 400 फीट से भी अधिक नीचे चला गया है। वहीं कॉलोनी में पाइपलाइन जलापूर्ति नहीं होने के चलते लोग पानी के लिए दिन-रात परेशान है ,आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को बड़ी तादाद में नगर निगम कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया.स्थानीय लोगों ने आदित्यपुर नगर निगम प्रशासक से वार्ता कर एक मांग पत्र भी सौंपा, इस मौके पर मौजूद महिलाओं ने पानी नहीं तो वोट नहीं का जोरदार नारा दिया, स्थानीय महिलाओं ने बताया कि प्रतिदिन उन्हें निजी टैंकर से ₹600 की दर से पानी खरीदना पड़ रहा है, जो इनके लिए आर्थिक बोझ है, बोरिंग करने पर भी पानी नहीं मिल रहा।जबकि नए जलापूर्ति पाइपलाइन की व्यवस्था की गई है लेकिन पानी कब तक मिलेगा इसका कोई ठिकाना नहीं है ,विरोध करने वालों में मुख्य रूप से भाजपा नेता रंजीत सांडिल, अवधेश सिंह ,पूर्व वार्ड पार्षद जूली महतो, रूपा झा, कुमकुम पांडे, आरती सहाय, मंजू राव, एच एन सिंह ,मुकेश झा, अजीत सिंह, पी एन रेड्डी समेत अन्य लोग शामिल थे.
ड्राई जोन में टैंकर से हो रही जलापूर्ति: प्रशासक
आदित्यपुर नगर निगम प्रशासक आलोक कुमार ने जल संकट के संबंध में बताया कि आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के रेड जोन जिसे ड्राई ज़ोन के रूप में चिन्हित किया गया है, वहां पॉइंट निर्धारित का टैंकर से जलापूर्ति की जा रही है ।इन्होंने बताया कि विभाग से अतिरिक्त टैंकर खरीदारी के लिए भी डिमांड किया गया है, जुस्को से भी टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति की तैयारी चल रही है।