Adityapur india alliance candidate: इंडिया गठबंधन प्रत्याशी जोबा मांझी ने आदित्यपुर हरिओम नगर में चलाया जनसंपर्क अभियान 

Adityapur: सिंहभूम लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी जोबा मांझी ने रविवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र समेत गम्हरिया में जनसंपर्क अभियान चलाकर अपने पक्ष में मतदान की अपील आम लोगों से की।

ये भी पढ़ें: झारखण्ड के सभी 14 सीटों को जीतेगा इंडी गठबंधन – सीएम, कल्पना सोरेन ने भाजपा पर साधा निशाना, जोबा माझी को जिताने की अपील

 

आदित्यपुर के हरिओम नगर में इंडिया गठबंधन और झामुमो की प्रत्याशी जोबा मांझी का कांग्रेस कार्यकारी जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार के नेतृत्व में जोरदार अभिनंदन व स्वागत किया गया, कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष अंबुज कुमार ने प्रत्याशी को हरिओम नगर, नगीनापूरी, शांति नगर, इन्द्रा बस्ती समेत अन्य क्षेत्रों में भ्रमण करा आम लोगों से वोट की अपील किया, मौके पर प्रत्याशी जोबा मांझी ने कहा कि आदित्यपुर वार्ड 17 हरिओम नगर में व्याप्त जन समस्याओं को दूर किया जाएगा ,इन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में पानी की भारी किल्लत है इस पर भी विशेष कार्य योजना बनाया जाएगा। मौके पर अंबुज कुमार के अलावा सुरेश धारी , केपी सोरेन, रंजीत प्रधान, राजेंद्र गोप सिद्धेश्वर उपाध्यक्ष ,कांग्रेस नगर अध्यक्ष राहुल यादव समेत बड़ी संख्या में इंडिया गठबंधन दल के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *