सरायकेला: कांड्रा थाना में अमलगम कंपनी के सुरक्षाकर्मियों पर ट्रक चालक को बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में नया खुलासा हुआ है, अमलगम कंपनी में मिलावटी आयरन फाइंस लगातार आ रहा था. ट्रक चालक माल की हेराफेरी कर रहा था जिसे अमलगम कंपनी के गार्ड इंचार्ज समेत अधिकारियों द्वारा पकड़े जाने के बाद मिलावट के इस गोरखधंधे का खुलासा हुआ है।
दरअसल अमलगम कंपनी में ट्रक चालक रंजीत कुमार रावत मिलावटी आयरन फाइंस लेकर पहुंचा था, जिसे क्वालिटी टीम द्वारा पकड़े जाने के बाद चालक ने अपने कबूलनामा में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, चालक ने कंपनी अधिकारियों को बताया है कि बड़बिल से आयरन फाइंस लोडकर कांड्रा स्थित अमलगम कंपनी आने से पहले ट्रक को चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत सिद्धि विनायक कंपनी के पास स्थित एक आयरन फाइंस कटिंग टाल में ले जाकर फ़ाइंस में मिलावट की जाती है , यह टाल जमशेदपुर निवासी मोहित अग्रवाल का है, जहां लंबे समय से यहाँ फ़ाइंस कटिंग कर मिलावट का गोरखधंधा चल रहा है ,जिसमें बड़बिल से आने वाले लोड आयरन फाइनेंस की कटिंग की जाती है, अमलगम कंपनी के गार्ड इंचार्ज तारक नाथ तिवारी ने बताया है कि इस गोरखधंधे का खुलासा होने पर मोहित अग्रवाल के कहने पर ट्रक चालक ने बंधक बनाकर मारपीट करने का झूठा मामला इनके विरुद्ध दर्ज कराया है, कंपनी के गार्ड इंचार्ज तारक नाथ तिवारी ने चौका स्थित मोहित अग्रवाल के टाल वीडियो भी उपलब्ध कराया है ,जिसमें भारी मात्रा में आयरन फ़ाइंस टाल के अंदर स्टॉक कर रखे गए हैं। इधर कांड्रा थाना में अमलगम कंपनी के गार्ड इंचार्ज तारक नाथ तिवारी, मृत्युंजय व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद इन्होंने चालक पर मिलावट , हेराफेरी संबंधित मामला दर्ज कराया है ,पुलिस पड़ताल कर रही है।
चौक थाना क्षेत्र में कई स्थानों पर चल रहे आयरन फ़ाइंस कटिंग टाल
चौक थाना क्षेत्र में आयरन फ़ाइंस कटिंग गोरखधंधा का यह मामला कोई नया नहीं है, यहां कई स्थानों पर लंबे समय से आयरन फ़ाइंस कटिंग गोरखधंधा लगातार जारी है, जिसमें कहीं ना कहीं स्थानीय पुलिस – प्रशासन की भी भूमिका संदिग्ध है. गौरतलब है कि आज तक किसी भी अवैध आयरन फ़ाइंस टाल में कार्रवाई नहीं की गई है ,जिसके चलते यह धंधा चौका थाना क्षेत्र में खूब फल फूल रहा है।