Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा पुलिस मादक द्रव्य संबंधी अपराधो से निपटने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है. इसी क्रम में टेबो थाना अन्तर्गत ग्राम परैया से 1 किलोमीटर दूर चाकी नदी के समीप जंगल की झाड़ियों में छिपा कर रखा गया 83 प्लास्टिक के बोरे में 2100 किलोग्राम पोस्ता का छिलका (डोडा) बरामद किया गया. जिसकी अनुमानित मूल्य लगभग 3 करोड़ 15 लाख बताया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : डोडा एवं पोस्ता खरीद बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों 10-10 वर्ष की सजा, 1-1 लाख का जुर्माना भी लगाया
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
पुलिस अधीक्षक चाईबासा आशुतोष शेखर ने बताया कि शनिवार 1 जून 2024 को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि टेबो थाना अन्तर्गत ग्राम परैया से करीब 01 किलो मीटर दक्षिण दिशा में चाकी नदी के किनारे अवैध पोस्ता का छिलका (डोडा) का परविहन के उद्देश्य से भंडारण किया गया है.
नदी किनारे झाड़ियों में छिपा कर रखा था 83 बोरा डोडा
सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस अधीक्षक चाईबासा के निर्देशानुसार एक छापामारी दल का गठन किया गया. इसी क्रम में आवश्यक कार्रवाई के लिए ग्राम परैया से करीब 01 किलो मीटर दक्षिण दिशा में चाकी नदी के किनारे चेंकिग चलाया गया. इसी चेकिंग के क्रम में ग्राम परैया के पास जंगल झाड़ियो के बीच चाकी नदी के किनारे कुल 83 प्लास्टिक के बोरे में 2100 किलोग्राम पोस्ता का छिलका (डोडा) बरामद हुआ. जिसकी अनुमानित मूल्य लगभग 3 करोड़ 15 लाख बताया जा रहा है. इस संबंध में टेबो थाना में एनडीपीएस एक्ट दर्ज की गई है. इस घटना में संलिप्त अज्ञात अपराधकर्मियों के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : तीन करोड़ चौबीस लाख तीस हजार रुपये का डोडा पुलिस ने किया बरामद