Adityapur: आरआईटी मोड़, आदित्यपुर के पास स्थित टाटा मोटर्स के अधिकृत विक्रेता एएसएल मोटर्स में न्यू एलट्रोज रेसर और नेक्सन 777 के नए वर्सन की लाँचिंग की गई.
एएसएल मोटर्स में आयोजित कार लॉन्चिंग समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्वी सिंहभूम के जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय कुमार उपस्थित थे. इस मौके पर लांचिंग समारोह को संबोधित करते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि सेफ कार ड्राइविंग के लिए सीट बेल्ट और रोड सेफ्टी नियमों का सभी को पालन करना चाहिए, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। इन्होंने कहा कि आधुनिक टेक्नोलॉजी पर आधारित ये कार दुर्घटना रोकने में काफी कारगर साबित होते हैं, बशर्ते सड़क परिवहन नियमों का पालन किया जाए.
एडवांस फीचर से है लैस कार
6 एयरबैग वाला न्यू एलट्रोज रेसर का नया वर्सन 360 कैमरा, टर्बो इंजन सहित 6 अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है. वहीं, 7 लाख बिक्री का लक्ष्य प्राप्त करने के बाद अपनी 7वीं वर्षगाँठ पर टाटा मोटर्स के द्वारा टाटा नेक्सन के 777 मॉडल पर एक सप्ताह के लिए एक लाख रुपये तक की छूट का ऑफर दिया जा रहा है. इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी कार्यालय के प्रधान सहायक अमित पाठक सहित सेल्स जीएम सुमन दीप कौर, सेल्स मैनेजर संतोष, विक्की, मनीष, मैथिली आदि उपस्थित थे.