Chaibasa : तांतनागर प्रखंड अंगरडिया पंचायत अंतर्गत राजस्व ग्राम गंजिया में ईचा खरकई बांध विरोधी संघ कोल्हान के द्वारा जन जागरण सह जनांदोलन चलाया गया. संघ के द्वारा ईचा डैम को रद्द करने हेतु यह जनांदोलन कोल्हान के 87 गांव में चला कर लोगों जागरूक कर रही है. विगत 45 सालों से लाखों लोग विस्थापन के डर के साय में जीने को मजबूर हैं.
इसे भी पढ़ें : झारखंड सरकार मानसून सत्र में ईचा डैम को रद्द करने का प्रस्ताव लाए – बिर सिंह बुड़ीउली
झारखंड और उड़ीसा के सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार अभियान चल रहा है. जन आंदोलन को भरपूर समर्थन ग्रामीणों एंव प्रभावितों द्वारा मिल रहा है. अभियान का नेतृत्व करते हुए संघ के अध्यक्ष बिर सिंह बुड़ीउली ने कहा कि विगत कई वर्षों से यहां के आदिवासी मूलवासी डैम रद्द होने की प्रतीक्षा में हैं. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने आज तक सिर्फ विस्थापितों छलने का काम करते हुए सत्ता पर काबिज हुए. मझगांव विधायक निरल पूर्ति ईचा डैम रद्द करने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करे. आपकी सरकार है, आपका राज्य है और प्रशासन है. प्रभावित ग्रामीण आपकी आश में है. डैम रद्द कराने के लिए संघ आंदोलन के साथ अब कानूनी लड़ाई भी मजबूती के साथ लड़ रही है.
अभियान में बिर सिंह बुड़ीउली, रेयांस सामड, सुरेश सोय, श्याम कुदादा, हरीश चंद्र अल्डा, रविंद्र अल्डा, गुलिया कालुंडिया, मनसा बोदरा, रूपसिंह सिद्दू, रोबिन देवगम, दुर्गा चरण पूर्ति, पिंकी चातर, द्रोपदी चातर, सुनीता अल्डा, प्रकाश अल्डा राकेश अल्डा, लक्ष्मी अल्डा, डुबलिया अल्डा, आंदोलनकारी और ग्रामीण उपस्थित थे.