Adityapur(आदित्यपुर): सामाजिक संस्था जन कल्याण मोर्चा की नई कार्यकारिणी का गठन रविवार को आदित्यपुर दो रोड नंबर 32 स्थित मोर्चा कार्यालय में किया गया. इसमें सर्वसम्मति से अधिवक्ता ओम प्रकाश को अध्यक्ष, शारदा देवी कार्यकारी अध्यक्षए और राजेश कुमार मुन्ना महासचिव बनाये गये हैं.
दो वर्ष के लिए चुनी गई कमेटी में उपाध्यक्ष लीली दास, धनंजय गुप्ता, रंजनी मिश्रा व देवांग चंद्र मुखी, सचिव मंडली में पांडी मुखी, नायकी हेम्ब्रम, अनिल प्रसाद, सुधीर चौधरी, नीतू शर्मा व मनोज पासवान, उप सचिव में बाबू तांती, अनिला झा व कोषाध्यक्ष के रूप में रामजी प्रसाद को रखा गया है. वहीं कमेटी के मुख्य गंधक मंडली में पूर्व आदित्यपुर नगर पर्षद अध्यक्ष राधा सांडिल, पूडीसी डॉ लालमोहन महतो व अधिवक्ता नरेंद्र प्रसाद को रखा गया है. कमेटी गठन के बाद अध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि कमेटी का कार्यकाल 2 वर्षों का होगा. विशेष परिस्थिति में कार्यकाल को अधिकत्तम 6 महीने के लिए बढ़ाया जा सकता है. आज की बैठक में मोर्चा में सभी वार्ड से चार-चार लोगों को शामिल किया जायेगा.
31 मार्च 2025 तक हर घर में हो पाइपलाइन जलापूर्ति
मोर्चा के अध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि आदित्यपुर क्षेत्र में पेयजल एवं सिवरेज की गंभीर समस्या को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई, जो संतोष जनक है. इसको लेकर उन्होंने हाईकोर्ट का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के निर्देश के बाद से आदित्यपुर जलापूर्ति योजना के तहत वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का काम प्रारंभ हुआ.तहत वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का काम प्रारंभ हुआ. इसमें तेजी लाने की जरूरत है.
श्री प्रकाश ने कहा कि नगर निगम एवं जुड़को द्वारा हर हाल में 31 मार्च 2025 तक हर घर में पाइप लाईन के जरिये जलापूर्ति सुनिश्चित करना होगा. इसके लिए सरकार को संवदेनशील होना होगा. उन्होंने कहा कि मोर्चा की मांग की है कि आदित्यपुर नगर निगम का चुनाव तुरंत कराये जाये. साथ ही उन्होंने नगर निगम के सभी कर्मचारी, सिटी मैनेजर से आम जनता के सेवक के रूप में कार्य करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने पटेल चौक से एनआइटी कॉलेज तक टू लेन सड़क कामकराने एवं फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने की मांग की है, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सके. इस बैठक में मुख्य रूप से पूर्व डीडीसी डॉ लालमोहन महतो, बबुआ सिंह, मुन्ना दुबे, श्याम चौरासिया, रंजय कुमार, धनंजय गुप्ता, प्रवीण दुबे, अंकित कुमार, ऋषिकांत, महेंद्र प्रसाद, दिलीप साव, मनोज साहू, संजय कुमार, प्रकाश कश्यप, ओमप्रकाश सिंह, काजल साहा, ललिता सरकार, सुकमती देवी, रीना देवी, जानकी देवी, अनिला झा, राजीव झा, विष्णुदेव गिरी, बाबू तांती, संतोष मंडल, छोटेलाल चौधरी, संजीव कुमार सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.