Saraikela unidentified body found : नदी से बरामद हुआ अज्ञात व्यक्ति का शव, क्षेत्र में सनसनी

Saraikela (सरायकेला) : सरायकेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिनी-सरायकेला मार्ग पर स्थित संजय नदी में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान करने में जुट गई है. समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी है.

इसे भी पढ़ें : क्या सरायकेला विधानसभा भाजपा के लिए इस बार भी साबित होगा अभेध किला? पूर्व मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन इस बार भी पेश करेंगे दावेदारी या फिर बाबूलाल सोरेन या दुखनी सोरेन को मिल सकता है उत्तराधिकारी बनने का मौका?….. पढ़े खास रिपोर्ट

मिली जानकारी के अनुसार, सड़क से आते-जाते राहगीरों ने नदी के तट पर युवक का शव देखा और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सर्किल इंस्पेक्टर शंभु प्रसाद गुप्ता अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को रेस्क्यू कराने में जुट गए.

आसपास के लोगों से पूछताछ में किसी ने मृतक की पहचान नहीं की है. पुलिस के अनुसार, आशंका जताई जा रही है कि मृतक किसी ट्रक का चालक या खलासी हो सकता है. यह भी संभावना है कि शौच के लिए नदी में जाने के दौरान उसे जहरीले सांप ने काट लिया हो या फिर मिर्गी का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई हो. फिलहाल, पुलिस मामले की गहन तफ्तीश में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें : http://Saraikela killer road: टाटा – सरायकेला सड़क पर बिना एम्बुलेंस हो रही मौत, जेआरडीसीएल पर होगा हत्या का मामला दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *