Jaintgarh (जैंतगढ़) : जैंतगढ़ में थाना निर्माण एक ज्वलंत मुद्दा बन गया है लंबे समय से जैंतगढ़ को थाना बनाने की मांग उठती रही है. इधर हाल के दिनों में लगातार बढ़ती अपराधिक मामले और चोरी की घटना से तंग आकर आम जनता भी मुखर होकर थाना की मांग करने लगी है.
इसे भी पढ़ें : विरोध के बावजूद पूरे जिले के शिक्षको को एक ही केंद्र में दिलाया जा रहा है प्रशिक्षण, रोक नही लगी तो भाजपा करेगी आंदोलन
जैंतगढ़ क्षेत्र के कई गांवों से थाना मुख्यालय की दूरी तीस किमी से अधिक है. थाना तक पहुंचने में आम गरीब लोगो को काफी परेशानी होती है. जैंतगढ़ ओड़िया बहुल क्षेत्र के केंद्र में है. सीमावर्ती गांव होने के साथ थाना बनने की सारी अहर्ता रखता है. थाना बनाने की मांग काफी पुरानी है. एकीकृत बिहार के समय से जैंतगढ़ को अलग थाना का दर्जा देने की मांग उठ रही है. बावजूद इसके अब तक जैंतगढ़ को थाना का दर्जा नहीं दिया गया है. जगन्नाथपुर प्रखंड प्रमुख बुधराम पूर्ति ने कहा जैंतगढ़ में थाना बनाना समय की मांग के साथ जरूरत भी है.
थाना मुख्यालय से कई गांवों की दूरी तीस किमी से अधिक है. गरीब ग्रामीण खास कर महिलाए समय पर थाना नही पहुंच पाते है. समय पर नहीं पहुंच पाने और देर से थाना को सूचना मिलने या पुलिस के घटना स्थल पर पहुंचने तक अपराधी फरार हो जाते है. जैंतगढ़ में अविलंब थाना निर्माण की जाए. मानकी मुंडा (मामू) संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष जमादार लगुरी ने कहा एकीकृत बिहार के समय से जैंत गढ़ को थाना बनाने की मांग उठती रही है. जैंतगढ़ थाना बनने की सारी अहर्ता पूरी करता है. हाल के दिनों में क्षेत्र में अपराधिक मामले और चोरी की घटनाओं में बेतहाशा इजाफा हुआ है. अधिक दूरी होने के कारण क्षेत्र में पुलिस का नियंत्रण नहीं हो पाता है. जल्द ही एक प्रतिनिधि मंडल सी एम और राज्यपाल से मिलकर जैंत गढ़ में थाना बनाने की मांग रखेगा.
समाज सेवी अमीर हिंदुस्तानी ने कहा थाना मुख्यालय से अधिक दूरी के कारण दूर दराज के ग्रामीणों को समय पर थाना से सहयोग नहीं मिल पाता है. क्षेत्र में अपराध बढते जा रहे है. जैंतगढ़ पुलिस आउट पोस्ट द्वारा क्षेत्र के अपराध में नियंत्रण नहीं हो पा रहा है. जैंतगढ़ भौगोलिक दृष्टिकोण से थाना बनाने के लिए उपयुक्त स्थान है. ये ओड़िया बेल्ट के आठ पंचायतों के केंद्र में है. हर लिहाज से थाना बनने की अहर्ता पूरी करता है.
जैंतगढ़ के मुखिया प्रवीण पिंगुआ ने कहा जैंतगढ़ क्षेत्र में शांति बहाल रखने के साथ समय पर पुलिस सेवा उपलब्ध कराने और अपराध पर नियंत्रण के लिए अविलंब जैंतगढ़ को थाना का दर्जा दिया जाए. मामू संघ, गांव की सरकार और समाज सेवियों का एक प्रतिनिधि मंडल जल्द सी एम और राज्यपाल से मिलकर थाना बनाने की मांग रखेगा.