पीएलएफआई का कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, लेवी वसूलने की बना रहे थे योजना

Latehar (लातेहार) : पुलिस ने नक्सली संगठन पीएलएफआई के कमांडर समेत 3 उग्रवादियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. गिरफ्तार उग्रवादियों में पीएलएफआई का कमांडर राकेश जी उर्फ राम विजय लोहरा, सक्रिय कमांडर रूपेश राम और धर्मेन्द्र लोहरा शामिल है.

इसे भी पढ़ें : चाईबासा पुलिस के हत्थे चढ़ा पीएलएफआई सदस्य, एरिया कमांडर हुआ फरार

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना

पीएलएफआई का कमांडर राकेश लोहरा कुछ दिनों से लातेहार जिले के कुछ इलाकों में सक्रिय था और लोगों को फोन कर लेवी के लिये धमका रहा था. इसी बीच लातेहार एसपी को गुप्त सूचना मिली कि राकेश अपने कुछ साथियों के साथ मोटरसाइकिल से लेवी वसूलने हेरहंज की ओर जा रहा है.

तीन पीएलएफआई गिरफ्तार

पुलिस तीन को किया गिरफ्तार

सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम गठित कर नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की गई. जिसमें पुलिस ने मोटरसाइकिल पर सवार राकेश और उसके दो अन्य साथियों को पकड़ लिया. जब उनकी तलाशी ली गई तो गिरफ्तार लोगों के पास से पीएलएफआई के कुछ हस्त लिखित पर्चा और कुछ खाली पर्चो को बरामद किया गया है. इसके बाद पुलिस तीनों को गिरफ्तार कर थाने ले में आई.

पूछताछ में पुलिस को मिली है कई अहम जानकारी

सोमवार को प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुये डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों से जब पूछताछ की गई तो पुलिस को कई अहम जानकारी प्राप्त हुई है. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी क्षेत्र में कार्यरत विभिन्न ठेकेदारों व व्यवसायियों से रंगदारी का मांग रहे थे एक दिन पूर्व क्षेत्र में कार्यरत एक ठेकेदार से रंगदारी मांगी गई थी. जिसके खिलाफ ठेकेदार द्वारा हेरहंज थाने में मामला भी दर्ज कराया गया था, क्षेत्र में भय का माहौल बनाने के लिये उग्रवादियों ने हिंसक घटना को अंजाम देने की भी योजना बनाये थे. लेकिन उग्रवादियों की योजना पूरी होने से पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.


उन्होंने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों में राम विजय लोहरा इचाक बालूमाथ का रहने वाला है जबकि रूपेश राम हेरहंज व धर्मेन्द्र लोहरा चंदवा का रहने वाला है‌ इनकी गिरफ्तारी के बाद लातेहार जिले के इलाकों में पैर पसारने की कोशिश कर रहे पीएलएफआई संगठन को बड़ा नुकसान हुआ है.

इसे भी पढ़ें : http://पीएलएफआई ने अपने ही साथी की गोली मारकर की हत्या, मृतक दो माह पूर्व जेल से हुआ था रिहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *