Saraikela DOUBLE MURDER: कुचाई डबल मर्डर खुलासा: पति-पत्नी हत्या के 10 आरोपी हथियार के साथ गिरफ्तार

सरायकेला: जिला पुलिस ने कुचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत दरभंगा ओपी के ग्राम बिजार में बीते 13 सितंबर को हुए पति-पत्नी के दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्याकांड में शामिल सभी 10 आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

ये भी पढ़े: Saraikela Double Murder : पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या डबल मर्डर से गाँव मे दहशत

हत्याकांड में प्रयुक्त बरामद हथियार

कुचाई थाना अंतर्गत दलभंगा ओपी क्षेत्र के ग्राम बिजार में 13 सितंबर को पति सोमा सिंह मुंडा और पत्नी सिजाड़ी देवी की हत्या धारदार हथियार और गोली मार कर की गई थी। घटना के एक दिन बीतने के बाद 14 सितंबर को पुलिस को घटना की सूचना प्राप्त हुई थी। हत्याकांड के बाद मृतक के परिजन सुखलाल मुंडा द्वारा हत्या मामला दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ करते हुए दोहरे हत्याकांड में शामिल कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस के गिरफ्त में आए आरोपियों में मोहर सिंह मुंडा, चैतन्य मुंडा, दुर्गा मुंडा, बुधराम मुंडा, कीनू राम मुंडा, चम्बु राम मुंडा, अमित मुंडू, राम मुंडू, सनिका मुंडा, बिरसा मुंडा शामिल है। सभी आरोपी मृतकों के गांव के आसपास एवं रिश्ते में परिजन लगते हैं। पुलिस ने हत्या आरोपियों के गिरफ्तारी के साथ उनके पास से एक पिस्तौल, एक देसी कट्टा, तीन जिंदा गोली ,स्कूटी एवं मोबाइल फोन बरामद किया है।

पुलिस गिरफ्त में हत्याकांड के आरोपी

डायन बिसाही के चलते की थी हत्या

हत्याकांड मामले उद्वेदन को लेकर सरायकेला थाना में सर्किल इंस्पेक्टर शंभू प्रसाद गुप्ता द्वारा बताया गया कि आरोपियों ने डायन बिसाही के चलते दंपति की हत्या की थी ।इस हत्याकांड में साजिश कर्ता एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है ।अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी किया जा रहा है। छापामारी दल में मुख्य रूप से कुचाई थाना प्रभारी नरसिंग मुंडा, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार ,दलभंगा ओपी प्रभारी रविंद्र मुंडा ,सब इंस्पैक्टर अविनाश शाही, विनोद मांझी, रासबिहारी यादव समेत सशस्त्र बल शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *