Jagnnathpur (जगन्नाथपुर) – झारखण्ड के हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए भाजपा द्वारा परिवर्तन सभा का आयोजन जगन्नाथपुर में सोमवार को किया. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उड़िसा के माननीय मुख्य मंत्री मोहन चरण माझी उपस्थित थे. मुख्यमंत्री श्री माझी के आगमन पर झारखण्डी पारम्परिक नृत्य व ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया गया. वंही इस दौरान पूर्व मुख्य मंत्री मधु कोड़ा, पूर्व सांसद गीता कोड़ा, पूर्व विधायक गुरुचरण नायक उपस्थित रहे. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने मोटर साईकिल रैली भी निकाली.
इसे भी पढ़ें : स्ट्रीट वेंडर्स को आर्थिक मदद किया जाए : गीता कोड़ा
उड़िया भाषा को विलुप्त करने का षड़यंत्र कर रही है हेमंत सरकार – मोहन चरण माझी सीएम उड़िसा
झारखण्ड के उड़िया छात्र छात्राओ को निःशुल्क पुस्तक सहित शिक्षकों का मानदेय 3 से 6 हजार किया जाएगा. उड़िसा व झारखण्ड दो अलग अलग राज्य हुए भी एक जान स्वरुप हैं. अखण्ड राज्य में कभी ये दोनो एक थे. विगत चार बर्षों से झारखण्ड में कठपूतली व दूर्नीती का सरकार चल रही है. आशा है दूर्गतीनाषिनी माँ दूर्गा आने वाले चुनाव में इसका नाश अवश्य करेंगी. यंहा खेतिहरो किसानों का न्युनतम मासिक आय 4 हजार 4 सौ मात्र है. यह देश में सबसे कम है. इसका उत्तरदायी है हेमंत सरकार. यंहा बीजेपी का सरकार लाना होगा. देख रहा हूँ उड़िया भाषा भाषी लोग दोयम दर्जे की हालत में हैं. इन्हे उपर उठाने का दायित्व भी हेमंत सरकार का है. इसलिए झारखण्ड में भी डबल इंजन की सरकार लाना है. डबल इंजन सरकार जो कहती है वह करती है. यह हमारे उड़िसा में देखने को मिल रहा है. झारखण्डी उड़िया भाषा उपेक्षित हैं. हेमंत सरकार यहाँ शिक्षकों कि बहाली न कर उड़िया को विलुप्त करने का प्रयास कर रही है. झारखण्ड के 136 स्कूल के उड़िया शिक्षकों का निवेदन को स्वीकार करते हुए उनका मानदेय वृद्धि करते हुए 3 से 6 हजार किया जाएगा. शिक्षकों का बकाया पैसा भी दिया जाएगा. यहाँ के उड़िया छात्र छात्राओं को निःशुल्क पुस्तक भी दिया जाएगा.स्कूल भवन भी बनाया जाएगा. उड़िया भाषा को विलुप्त करने का हेमंत सरकार का एक षड़यंत्र है.आदिवासी मूलवासी सबों को एकसाथ मिल कर भाजपा को लाना है. गोगो दीदी योजना के माध्यम से झारखण्ड में डबल इंजन सरकार बनते ही खाते में 21सौ रुपये जाएँगे.
चोरों और घुसपैठियों का पर्याय है हेंमंत सरकार — दिनेशानन्द गोस्वामी
परिवर्तन के लिये आतूर है झारखण्डी जनता.यहाँ विकास हुआ है तो चोरों, घुसपेठियों और ठगबाजों का. हेमंत सरकार बजबूत नहीं मजबूर सरकार है.
झूठों का पुलिंदा है ईंडी गठबंधन सरकार, इसे उखाड़ फेंकेगी झारखण्डी जनता – मधु कोड़ा
मधु कोड़ा ने कहा कि झारखण्ड का कोल्हान बीरों की धरती है.रंग और रण दोनों में कुशल होती है यहाँ की जनता.अपने चुनावी घोषणा पत्र में किये गये वादे भी नहीं निभा सका उस सरकार से और क्या भरोषा किया जा सकता है.अपने जितने के लिये नहीं बल्की कोड़ा दम्पति को हराने के लिये चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे पार्टी से और क्या भरोषा. झामुमो का दूसरा नाम झूठों का पुलिंदा.यहाँ के उड़िया स्कूलों के शिक्षकों को एक पैसा नहीं देता है. उड़िसा मुख्य मंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा आपने यहाँ के उड़िया शिक्षकों का पेट भरने का काम किया है.
कल्पना सोरेन के विधानसभा क्षेत्र गिरीडिह में महिला अत्याचार में अव्वल है, जबाब दें मुख्यमंत्री जी – गीता कोड़ा
गीता कोड़ा ने कहा जनता के हाथ में बहूत ताकत है. चाहे तो अर्स से फर्स तक ले आती है. हेमंत सरकार हर मौर्चे पराफेल साबित हुआ है. जनता को हमेशा से धोखा दिया है. हेमंत सरकार में ऐक काम हुआ है वह घूसपैठियों को पनाह दिया है. घुसपैठियों को जगह देकर अपने झारखण्डियों को छलने का काम किया है. चार साल की उपलब्धि कुछ नहीं किया है. अब जब चुनाव सामने है, तो सरकार माईया सम्मान योजना का स्वाँग रच रही है. महिलाओं पर सबसे बड़ी अत्याचार हुआ है तो हेमंत सरकार में हुआ है. गिरीडीह जिला राज्य में महिलाओं पर सबसे ज्यादा अत्याचार हुआ है. जहाँ से मुख्यमंत्री जी के धर्म पत्नी कल्पना सोरेन विधायक हैं. इस पर कल्पना सोरेन को जबाब देना होगा. सरकार को जगाने के लिये भाजपा ने घंटा बजाया लेकिन हेमंत सरकार नहीं जगा. ऐसे कुंभकर्णी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम जनता करेगी.तख्त बदल दो ताज बदल दो, बेईमानो का राज बदल दो.
इन्होने ने भी किया सभा को संबोधित
बिजय मेलगाँडी, राई भूमिज, संजय पाण्डे,शैलेंद्र कुमार सिंह,लक्ष्मण टुडु,दिनेशानन्द गोस्वामी,चंद्र मोहन गोप शम्भु हाजरा,