Chaibasa (चाईबासा) : सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल में गांधी जयंती के शुभ अवसर पर डीएवी के तत्वाधान व प्राचार्या सुश्री रेखा कुमारी के मार्गदर्शन में ‘रन फॉर डीएवी’ का आयोजन किया गया. इस मैराथन दौड़ में कक्षा आठवीं से दसवीं तक के कुल 72 बच्चों ने भाग लिया.
इसे भी पढ़ें : डीएवी क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में चाईबासा डीएवी ने दिखाया जलवा
प्राचार्या रेखा कुमारी ने कहा कि गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित इस मिनी मैराथन का उद्देश्य गांधी जी के सिद्धांतों के अनुरूप बच्चों में स्वास्थ्य, स्वच्छता, शांति व एकता की भावना को विकसित करना है. इसके अलावा बच्चों में शारीरिक स्वास्थ्य, सामाजिक जिम्मेदारी व राष्ट्र के प्रति जीवन मूल्यों का विकास करना भी है. इस प्रतियोगिता में लड़कों में चोकरो कुदादा प्रथम, दीपक रुगु द्वितीय व ओम केसरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. लड़कियों में राधिका राठौर प्रथम, अनुष्का मुंडिया द्वितीय व हेमन्ती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में शिक्षक रोहित कुमार द्विवेदी, चंद्रशेखर, जयप्रकाश, अर्जुन महाकुड़, एस बी सिंह, विकास कुमार पांडे, पंडित हेमराज, अशोक महतो, रवि रंजन उपाध्याय, देवानंद तिवारी, शिक्षिका एस पी नायर व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
इसे भी पढ़ें : http://डीएवी क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में चाईबासा डीएवी ने दिखाया जलवा