Adiyyapur आदित्यपुर दो रोड नंबर 13-14 स्थित श्रीश्री राम मंदिर नवयुवक दुर्गा पूजा समिति द्वारा इस वर्ष स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य पर निर्मित भव्य पूजा पंडाल का उद्घाटन मंगलवार शाम को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा नेता चंपई सोरेन ने फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया.
ये भी पढें:पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन न तो संगठन तोड़ेंगे न राजनीति से संन्यास लेंगे, अब नया अध्याय लिखेंगे
इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम सब साल में एक बार देवी- देवता को याद करने के लिए पूजा अर्चना करते हैं, जिससे हमें शक्ति मिलती है. उन्होंने कहा कि जब- जब पृथ्वी में आसुरी शक्तियां बढ़ी है, तब तब मां दुर्गा अपने अनेकों रूप धारण कर इन आसुरी शक्तियों का नाश किया है. उन्होंने कहा कि मां ऐसा वरदान दें कि राज्य से भी सभी आसुरी शक्तियों का नाश हो जाये और राज्य व देश और आगे बढ़ें. इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह, जिला महामंत्री राकेश सिंह, युवा समाजसेवी रामशंकर सिंह,चंचल गोस्वामी, सुभाष करवा बुबाई शर्मा, परमेश्वर प्रधान पूजा कमेटी के चेयरमैन जीतेंद्र मिश्रा, कमेटी के अध्यक्ष विनय कृष्ण राजू,.महासचिव विनोद सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव, संरक्षक संतोष चौबे, ओमप्रकाश सिंह संचालन संयोजक निरंजन मिश्र ने किया.
बता दें कि इस बार कमेटी स्थापना की स्वर्ण जयंती मना रहा है. इस वर्ष समुद्र के में चलती नाव की आकार का पंडाल बनाया गया है, जो क्षेत्र लोगों के लिए आकर्षण का बना है.
इन पंडालो का फीता काट की उद्घाटन
पूर्व सीएम व भाजपा नेता सोरेन दुवारा मंगलवार की शाम आदित्यपुर में कई दुर्गा पूजा पंडाल का जैसे पान दुकान शिव म ईच्छापुर, आदित्यपुर बस्ती मंदिर, कल्पनापुरी व सालडीह कई स्थानों पर बने पूजा पंडालो उद्घाटन किया गया. सागर सिंह, यजमान स्वप्निल सिंह, अमित सिंह व अखिलेश झा आदि सदस्यगण उपस्थित थे.