Adityapur Clothing Distribution: फुटबॉल मैदान दुर्गा पूजा में जरूरतमंदों के बीच वस्त्र वितरण, बोले थाना प्रभारी दुर्गा पूजा में सबसे नेक काम

Adityapur:आदित्यपुर फुटबॉल मैदान स्थित श्री श्री श्री सार्वजनिक दिन्दली दुर्गा पूजा कमिटि के द्वारा विजयदशमी के उपलक्ष पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जरूरतमंदों के बीच वस्त्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह शामिल हुए।

ये भी पढ़े:-आदित्यपुर सार्वजनिक काली पूजा कमेटी फुटबॉल मैदान का हुआ भूमिपूजन, गोल्डेन जुबली मनाएगी पूजा कमिटी

थाना प्रभारी का स्वागत करते पूजा कमेटी के सदस्य
जरूरतमंदों में वस्त्र वितरण करते थाना प्रभारी व कमेटी के सदस्य

दिन्दली सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा विगत कई वर्षों से जरूरतमंद लोगों के बीच साड़ी -धोती वस्त्र का वितरण किया जाता रहा है. इसी के तहत शनिवार देर शाम दुर्गा पूजा पंडाल के पास बने मंच में कार्यक्रम आयोजित कर तकरीबन 300 से भी अधिक महिला एवं पुरुषों के बीच धोती- साड़ी का वितरण किया गया. कार्यक्रम में पहुंचे थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने कहा कि दुर्गा पूजा के त्यौहार में सक्षम लोग नए कपड़े खरीदने हैं. लेकिन इन जरूरतमंदों को दुर्गा पूजा कमेटी ने वस्त्र उपलब्ध कराकर सबसे नेक काम किया है. इस मौके पर मौजूद निवर्तमान वार्ड पार्षद राजरानी महतो ने कहा की जरूरतमंद बुजुर्गों को वस्त्र प्रदान करना कमेटी की हर वर्ष की जिम्मेदारी रहती है। कार्यक्रम में दुर्गा पूजा कमेटी के उपाध्यक्ष रितेन महतो, संजय महतो, रतन गोराई, संजय सिंह,गुरजीत सिंह, दीपू कुमार, राजकुमार महतो, गिरीश चंद्र महतो, आलोका महतो आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *