Novamundi (नोवामुंडी): कस्तूरबा गाँधी बालिका +2 विधालय नोवामुंडी का मुख्य द्वार बिना किसी सूचना के बंद किये जाने से दिन भर यहाँ की छात्राएँ परेशान रहीं. दूर्गा पूजा की छुट्टी से लौट कर छात्राएँ सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक आती रहीं और मेन गेट बंद रहने के चलते बैरंग लौट गयी.
इसे भी पढ़ें : इलाज के अभाव में कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्रा ने तोड़ा दम, ग्रामीणों ने किया हंगामा
विद्यालय के मेन गेट पर किसी तरह की कोई सूचना नहीं टाँगी गयी है. स्कूल की वार्डेन श्रुती भारती से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे सम्पर्क नही हो सका. सोमवार को सभी शिक्षिकाएँ अपनी हाजिरी बनायी. लेकिन मंगलवार सिर्फ संविदा शिक्षककर्मी प्रमोद कुमार आये और विद्यालय बंद देख कर वो भी लौट गये. खबर के अनुसार, 15 अक्टूवर से अपनी माँगों को लेकर झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद कर्मी सहित कस्तूरबा स्कूल के शिक्षक बेमियादी हडताल पर चली गयी थी.
वार्ता में इन मांगों पर बनी सहमति, कल से स्कूल जाएंगे शिक्षक
मंगलवार को झारखंड परियोजना निदेशक के साथ हडताल कर्मियों की वार्ता हुई. इसमें कई माँगों पर सहमती बनी. इनमें वेतन वृद्धि भी शामिल है. वार्ता में बीआरसी में कार्यरत लेखापाल, कम्प्यूटर ऑपरेटर, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक को प्रति माह मोबाईल रिचार्ज भता 300 रूपये नवम्बर से देय होगा. कस्तूरबा गाँधी स्कूल सहित परियोजना कर्मियों के लिये मेडिकल तथा समूह बीमा कराने पर सहमती बनी. कस्तूरबा स्कूल के शिक्षाकर्मियों को प्रारम्भिक व माध्यमिक शिक्षकों की बहली में 10 प्रतिशत आरक्षण देने पर भी सहमती बनी है. बीआरसी के लेखापाल व कम्प्यूटर ऑपरेटरों के वेतन विसंगतियाँ भी दूर होगी. इनके अर्जित एवं राजपत्रित अवकाश भी समायोजन किये जाने का आश्वासन मिला है. अब परियोजना कर्मी व कस्तूरबा गाँधी स्कूल के शिक्षक कल बुधवार से पुन: अपने अपने स्कूलों में छात्रहित में योगदान करेंगे और वार्ता में वायदा किये गये बिंदूओं पर अमल करने को लेकर फरवरी 2025 तक इंतजार करेंगे. इस पर कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में दोबारा हडताल करेंगे.