Saraikela: झारखंड की अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा सरायकेला जिले के आदित्यपुर में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित दो दिवसीय साहित्य महोत्सव “छाप” में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शिरकत करने पहुँची।
झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित हो रहे दो दिवसीय लिटरेचर फेस्टिवल “छाप” में शामिल होने राज्य अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा पहुंची. जहां हस्ताक्षर जागरूकता अभियान में शामिल होकर इन्होंने हस्ताक्षर के माध्यम से मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया ।मौके पर सरायकेला-खरसावां उपायुक्त रविशंकर शुक्ला भी मौजूद रहे। इस मौके पर दंपति आईएएस अधिकारियों ने एक साथ सेल्फी स्टैंड में तस्वीर खिंचायी. मौके पर उपायुक्त रविशंकर शुक्ल ने कहा कि 13 नवंबर को सरायकेला-खरसावां जिले में मतदान है. ऐसे में अधिक से अधिक लोग मताधिकार का प्रयोग करें और एक सशक्त लोकतंत्र की स्थापना करें. इस दौरान साहित्य महोत्सव में शिरकत करने वाले साहित्यकार भी हस्ताक्षर अभियान का हिस्सा बने।