Adityapur Vijaya Milan: सिंहभूम बंगीय एसोसियेशन विजया मिलन समारोह में बांग्ला संस्कृति की दिखी झलक

Adityapur: सिंहभूम बंगीय एसोसियेशन के तत्वाधान में रविवार को आदित्यपुर स्थित ऑटो क्लस्टर सभागार में विजया मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बांग्ला संस्कृति से जुड़े कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर की जानी मानी समाजसेविका पूरबी घोष, योग गुरु अंशु सरकार शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर की। इस दौरान एसोसियेशन से जुड़े महिला एवं पुरुष सदस्यों ने बंगला संगीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध किया। मुख्य अतिथि पूरबी घोष ने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजन करने से सामाजिक एकजुटाता बनती है। इन्होंने कहा कि समाज में हर व्यक्ति की आवश्यकता होती है। कहा की कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता। व्यक्ति को जिस क्षेत्र में काम की रुचि होती है उसे अपनाना चाहिए। अभिभावकों को संबोधित करते हुए पूरबी घोष ने कहा कि वर्तमान समय में बच्चों पर जबरन करियर चुनने में दबाव नहीं डालना चाहिए ।उन्हें जिस क्षेत्र में रुचि है। उसमें स्वतंत्र रूप आगे बढ़ना चाहिए। कार्यक्रम में योग गुरु अंशु सरकार ने लोगों को योग से स्वस्थ रहने के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य रूप से अध्यक्ष गौतम गांगुली ,महासचिव विश्वनाथ घोष, कार्यकारी अध्यक्ष पलाश हाजरा, सांस्कृतिक सचिव सुजाता हाजरा, तापस सरकार, दिलीप मंडल ,पार्थो राय, नारायण जोरदा, जेके बोस, सजल मुखर्जी ,सविता बख्शी आदि का मुख्य योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *