Adityapur Ganesh Mahali Jan Sabha: चंपाई ने 30 सालों में सरायकेला को नरक में धकेला, लोगों को दिलाना है निजात: गणेश महाली

Adityapur: सरायकेला विधानसभा क्षेत्र का बीते 30 सालों से प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रत्याशी चंपाई सोरेन ने जिले को नर्क में धकेलना का काम किया है। अब लोगों को इस परेशानी से निजात दिलाना है। यह बातें इंडिया गठबंधन प्रत्याशी गणेश महाली ने आदित्यपुर में कहीं।

जनसभा को संबोधित करते गणेश महाली

इंडिया गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 20 में जनसभा कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे थे। यहां पहुंचने पर निवर्तमान वार्ड 20 के पार्षद वीरेंद्र गुप्ता एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा समर्थकों ने इनका स्वागत किया। लोगों को संबोधित करते हुए गणेश महली ने अपने चुनावी एजेंडा और प्राथमिकताओं को गिनाकर अपने पक्ष में वोट करने की अपील की। गणेश महाली ने दावा किया कि सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के जनमानस का इन्हें समर्थन भरपूर प्राप्त हो रहा है और इंडिया गठबंधन की दोबारा सरकार बनेगी। कार्यक्रम में झामुमों युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भगलु सोरेन, मनोहर कर्मकार, कांग्रेस नेता रमेश बालमुचू आदि मौजूद थे।