Adityapur Jankalyan Morcha PIL Preparation: जनकल्याण मोर्चा जिंदल व आदित्यपुर नगर निगम के विरुद्ध पीआईएल तैयारी में, 10 दिनों का अल्टीमेटम

Adityapur:आदित्यपुर नगर निगम एवं पेयजलापूर्ति ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस कार्य करने वाली एजेंसी जिंदल  के विरोध जनकल्याण मोर्चा हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर करने की तैयारी में जुट गया है।

जनकल्याण मोर्चा के अध्यक्ष अधिवक्ता ओमप्रकाश ने बताया कि 4 माह से आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र शर्मा बस्ती रेलवे ट्रैक के नीचे क्षतिग्रस्त पाइपलाइन मरम्मत मामले में जिंदल ने दिलचस्पी नहीं दिखाई है। जिसका नतीजा है कि लोग पानी के संकट से 4 महीने से जूझ रहे हैं। इन्होंने बताया कि अगले 10 दिन के भीतर क्षतिग्रस्त पाइपलाइन निर्माण नहीं हुआ तो जनहित याचिका दायर की जाएगी।