Kiriburu. किरीबुरू थाना क्षेत्र के मेघाहातुबुरू स्थित मीना बाजार व आसपास क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं बढ़ गयी हैं. एक दिसंबर की रात चार नाबालिग ने मीना बाजार स्थित अरूण कुमार पासवान के जनरल स्टोर का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया. भनक लगने पर कई दुकानदार मीना बाजार पहुंचे और चारों तरफ से घेरकर तीनों नाबालिग को पकड़ लिया. इसमें एक भागने में सफल रहा. इस गिरोह में लगभग आधा दर्जन से अधिक शामिल है. सभी मेन मार्केट किरीबुरू में रहते हैं. पकड़ाये चोरों कों लोगों ने पुलिस को सुपूर्द कर दिया.
ज्ञात हो कि किरीबुरू थाना क्षेत्र के मेघाहातुबुरू स्थित मीना बाजार में तीन दिनों के अंदर तीन दुकानों का ताला तोड़ चोरी करने का प्रयास किया गया. जानकारी के अनुसार मीना बाजार स्थित मोबाइल रिपेयरिंग करने वाले शंकर बानरा और फल व पूजा सामग्री बेचनेवाले दुकानदार मो सलीम ने बताया कि 28-29 नवंबर की रात्रि करीब 12 बजे उनके दुकान की कुंडी तोड़ चोर करने का प्रयास किया गया था. लेकिन चोर समान व पैसों की चोरी करने में असफल रहे.