Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिम सिंहभूम जिले के तांतनगर थाना क्षेत्र में बालू माफियाओं का मनोबल काफी ऊंचा हो गया है. नदी किनारे अवैध बालू खनन व उठाव को लेकर छापेमारी करने गए पुलिस को बालू कारोबारियों ने घेर लिया, ट्रैक्टर से कुचलने के भी प्रयास किया. इतना ही नहीं गाली गलौज कर खदेड़ दिया. साथ ही इस तरफ नही आने की धमकी भी दे डाली.
इसे भी पढ़ें : Chandil illegal sand mining Raid: एनजीटी के निर्देश पर कपाली गौरी घाट पर अवैध बालू खनन को लेकर छापेमारी
घटना के बारे में मिली जानकारी अनुसार बुधवार को भी झारखंड-उड़ीसा सीमा पर स्थित तांतनगर संगम नदी में छापेमारी करने पहुंची थी. तांतनगर ओपी प्रभारी मेघनाथ मंडल व एक एएसआई को बालू कारोबारियों ने नदी से खदेड़ने के साथ साथ. इस दौरान बालू कारोबारियों ने पुलिस पदाधिकारी के साथ जमकर गाली गलौज की. यही नहीं दोबारा यहां नहीं आने की चेतावनी भी दे दी. आने पर बालू में गाड़ देने की भी धमकी दे डाली. इसके बाद बालू माफिया आराम से दिनभर बालू खनन करते रहे.
नदी पर प्रभारी व लोगों के हुई तू-तू मैं-मैं का विडियो भी वायरल हो गया है. हालांकि बुधवार की सुबह तांतनगर ओपी प्रभारी मेघनाथ मंडल व एक एएसआई के साथ सादे लिबास में अवैध बालू खनन रोकने के लिए झारखंड-उड़ीसा सीमा पर स्थित तांतनगर संगम नदी में छापेमारी करने पहुंचे थे. जैसे ही ओपी प्रभारी नदी के बीच बालू खनन कर रहे बालू माफियाओं के पास पहुंचा वैसे ही बालू माफिया भड़क गए और एकजुट होकर दोनों पुलिस पदाधिकारी को घेर लिया. इसके बाद जमकर गाली गलौज करने लगे.
इधर, इसकी सूचना बालू माफिया को मिल गयी. कई लोग वहां पंहुच गये एवं पुलिस अधिकारी से बहस करने लगे. बालू माफियाओं में साफ कहने लगे कि जब हम लोग महिना पैसा देते हैं तो गाड़ी को क्यों तोड़फोड़ किया जाता है क्यों धर पकड़ किया जाता है. जबकि अन्य क्षेत्रों में भी अवैध बालू का खनन हो रहा है वहां रोकने वाला कोई नहीं तो यहां आप क्यों रोक रहे हो. यहां से भागो नहीं तो अंजाम बुरा होगा. काफी देर बहस होने के बाद पुलिस वहां से भागने पर मजबूर हो गयी.
http://अवैध बालू खनन करते चार ट्रैक्टर धराए, कार्रवाई के लिए खनन विभाग को दी गई सूचना