Chaibasa (चाईबासा): भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला कार्यालय चाईबासा में दिनांक 24 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाले संविधान गौरव अभियान कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिला अध्यक्ष संजय पांडे की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के चाईबासा आगमन और कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की गई.
इसे भी पढ़ें : West Singhbhum BJP : पश्चिमी सिंहभूम भाजपा जिला कमेटी की सदस्यता अभियान महापर्व को लेकर हुई आवश्यक बैठक
कार्यक्रम के अंतर्गत एक विचार गोष्ठी का आयोजन होगा, जिसमें संविधान के महत्व और इसके सिद्धांतों पर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा, भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित संविधान गौरव विषयक भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा.
जिला अध्यक्ष संजय पांडे ने बताया कि संविधान गौरव अभियान का उद्देश्य बाबा साहेब अंबेडकर और अन्य संविधान निर्माताओं के योगदान को जन-जन तक पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि यह यात्रा देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने, जनता को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने और संविधान के सिद्धांतों व मूल्यों को जनमानस से जोड़ने के लिए आयोजित की जा रही है.
इस बैठक में पूर्व विधायक जवाहरलाल बानरा, मनोज लिंयागी, जिला परिषद सदस्य राजश्री बानरा, पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश पुरी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्र मोहन तिऊ, जिला उपाध्यक्ष प्रताप कटिहार महतो, नगर अध्यक्ष पवन शर्मा, द्वारिका प्रसाद और अनंत सयनम सहित अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे.
भारतीय जनता पार्टी जिला कमेटी, भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं से इस कार्यक्रम में भाग लेकर इसे सफल बनाने की अपील करती है.