Chaibasa (चाईबासा) : जिले के टोंटो प्रखंड के सेंरेंगसिया गांव में आयोजित “सेंरेंगसिया के शहीदों को नमन सह परिसम्पत्ति वितरण कार्यक्रम” में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शहीदों की बेदी पर पहुंच कर सेरेंगसिया के शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
इसे भी पढ़ें : सेरेंगसिया घाटी शहीद दिवस पर याद किये गये शहीद पोटो हो
सेरेंगसिया के शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज अपने शहीदों की बदौलत अलग झारखंड लेने में कामयाब हुए. हमने लड़कर झारखंड लिया है और एक दूसरी लड़ाई लड़ कर अपना अधिकार लेंगे, जो अब भी जारी है.
जब देश ने आजाद होने का सपना भी नहीं देखा था, तब हमारे पूर्वजों गरीब गुरबा आदिवासी समाज के लोगों ने ताकतवर अंग्रेजो के खिलाफ अंग्रेजो के खिलाफ लड़ कर अपनी ताकत का लोहा मनवाया. हमें आदिवासी होने का गर्व है.
कार्यक्रम स्थल से उपस्थित लोगों को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के बजट में झारखंड के लिए कुछ भी नहीं है,आदिवासियों के लिए कुछ भी नहीं है. वे वर्षो से चलाई जा रही योजनाओं का नाम बदल कर हमारे बीच चला रहे हैं.
सीएम ने कहा कि आज भी देश मे सामंती सोच वालो की कमी नहीं है, उनके साथ भी दो दो हाथ करना पड़ता है. झारखंड की खनिज सम्पदा से पूरा देश जगमगा रहा है, देश का खजाना भर रहा है. लेकिन आज भी झारखंड देश का सबसे पिछड़ा प्रदेश है.