Adityapur:बसंत पंचमी के मौके पर सोमवार को विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा आराधना भक्तिभाव के साथ की गई। आदित्यपुर दो रोड नंबर 4 आधारशिला टावर स्थित दक्षा इंस्टिट्यूट में भी सरस्वती पूजा का आयोजन विधि विधान के साथ किया गया जिसमें छात्रों का उत्साह और उमंग देखते बना।
सरस्वती पूजा के मौके पर यहां मां सरस्वती की मूर्ति स्थापित कर पूजा आराधना की गई। विधि विधान से पूजा अर्चना कर यहां छात्र-छात्राओं द्वारा हवन, पुष्पांजलि के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया ।मौके पर यहां महाभोग प्रसाद भी छात्र और अतिथियों के बीच बांटे गए। संस्थान की शिक्षिका शांति कुमारी ने बताया कि प्रतिवर्ष विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा आराधना छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम के साथ मनायी जाती है। इस अवसर पर दक्ष इंस्टीट्यूट के आशीष कुमार ,शानू कुमार ,मनीष कुमार ,दिनेश कुमार ,दीपक यादव, सिमरन कौर, शांति कुमारी ,दिव्या आदि उपस्थित रहे। गौरतलब है कि दक्षा इंस्टीट्यूट में आईआईटी जेईई, नीट, फाऊंडेशंस की तैयारी और एकेडमिक की पढ़ाई करायी जाती है।