Kharsawan: दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत राजखरसावां रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे एक मालगाड़ी की तीन बोगियां बेपटरी हो गयीं.
राजखरसावां रेललाइन नंबर 5 पर मालगाड़ी बेपटरी हुई. हालांकि, मालगाड़ी बेपटरी होने से कोई जानमाल की क्षति नही हुई है, लेकिन उस रेल लाइन पर आवागमन कुछ समय तक बाधित रहा था।रेलवे अधिकारियों, आरपीएफ और अन्य कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी ओडिशा के बड़बिल से कांड्रा की ओर जा रही थी। जब यह राजखरसावां रेलवे स्टेशन से 600 मीटर पहले पहुंची, तभी उसकी तीन बोगियां पटरी से उतर गईं। मालगाड़ी के बेपटरी होने के सटीक कारणों का पता नहीं चल सका है। रेलवे अधिकारी जांच में जुटे हैं और संभावित तकनीकी खामियों या ट्रैक की स्थिति की जांच कर रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया, सीनियर डिविजनल मैकेनिकल इंजीनियर, एडीआरएम विनय कुजूर समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। रेलवे अधिकारियों ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।