Chaibasa (चाईबासा) : झारखंड मुक्ति मोर्चा पश्चिम सिंहभूम जिला कमेटी की सदस्यता अभियान को लेकर परिसदन भवन चाईबासा में जिला संयोजक प्रमुख सोनाराम देवगम के अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई. इस समीक्षात्मक बैठक में कई निर्णय लिया गया.
जानकारी देते हुए सोनाराम देवगम ने बताया कि विगत 18 जनवरी 2025 से चलाए जा रहे झामुमो के विशेष सदस्यता अभियान के तहत पश्चिमी सिंहभूम जिला में अब तक बीस हजार नए सदस्य बन चुके हैं. विगत 28 फरवरी 2025 तक चलाए जाने वाले इस विशेष सदस्यता अभियान के तहत जिला में कुल दो लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
सदस्यता अभियान को लेकर जिला में आम लोगों खासकर महिलाओं तथा युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. सांगठनिक टास्क के अगले कड़ी में कल 6 फरवरी से लेकर 15 फरवरी तक जिला के सभी प्रखंड, नगर में पंचायत, वार्ड समितियों के गठन-पुनर्गठन का कार्य सम्पन्न कराया जाएगा. बैठक में इसको लेकर भी कार्ययोजना तय कर लिया गया है. इसके पश्चात प्रखंड-नगर समितियों के गठन-पुनर्गठन का प्रक्रिया आरम्भ किया जाएगा.
ये रहे उपस्थित :-
बैठक में इकबाल अहमद, सुभाष बनर्जी, राहुल आदित्य, दीपक कुमार प्रधान, अभिषेक सिंकु, दिनेश चन्द्र महतो, जगमोहन महाराणा, मो० मोजाहिद, दिनेश जेना, सोमवारी बहान्दा, लक्ष्मी सुरेन, अजय कच्छप, विकास गुप्ता, प्रेम मुंडरी, गणेश बोदरा, रोलेन बारजो, सागर महतो, शशिभूषण पिंगुवा, राजेश पिंगुवा, प्रेम गुप्ता, रिमु बहादुर, महेंद्र तिरिया, हिमांशु कुमार राय, जवाहर बोयपाई, डिम्बू तियु, सतीश सुंडी, विश्वनाथ बाड़ा, शंकर बोबोंगा, लखन हेम्बरोम, सुनील बूढ़, अभिराम सिंह देवगम, पीरु हेम्बरोम, हीरामोहन पुरती, गोकुल पोलाई समेत अन्य उपस्थित थे.