Adityapur:आदित्यपुर आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत इच्छापुर मैदान के पास स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के पास सूखे पत्तों में आग लगने के चलते विकराल आग ने झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के भवन को जला दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर 12:30 बजे के आसपास झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के पास खाली भूखंड में सूखे पत्तों को किसी के द्वारा जलाया गया ।जिससे सूखे पत्तों पत्तों में लगे आग में विकराल रूप धारण कर लिया। वही मौके पर खड़ी एक बाइक में भी आग लग गई और बाइक धु- धु कर जलने लगा. इसके बाद झारखंड ग्रामीण बैंक के बिल्डिंग में आग प्रवेश कर गई। घटना के बाद अफरा -तफरी मच गई. फौरन झारखंड अग्निशमन दल को सूचित किया गया. मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल द्वारा आग पर काबू पाया जा रहा है। बताया जाता है की बाइक और पास में जिंदल कंपनी के रख पाइपों में आग लगने के चलते यहां आग ने भयावह रूप ले लिया।