Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त अनन्य मित्तल के अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में जिला टेलीकॉम समिति की बैठक आहूत की गई। निर्धारित बैठक में पंचायत चुनाव के निमित्त सभी मतदान केंद्रों पर मोबाइल नेटवर्क पहुंचाने से संबंधित विशेष रूप से चर्चा की गई। पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत 2791 मतदान केंद्रों में से 297 मतदान केंद्र ऐसे हैं जो नेटवर्क के संदर्भ में छाया क्षेत्र (shadow area) में अच्छादित है। वैसे अच्छादित मतदान केंद्र में नेटवर्क कनेक्टिविटी तत्काल रुप से एवं पंचायत निर्वाचन के मद्देनजर बहाल करने पर विशेष बल दिया गया।
इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर भारती इंफ्राटेल लिमिटेड एवं इंडस टावर लिमिटेड को 27 स्थलों पर मोबाइल टावर अधिष्ठापन करने हेतु निर्गत अनापत्ति प्रमाण पत्र के एवज में मात्र 16 मोबाइल टावर परिचालन में है। 6 मोबाइल टावर परिचालन हेतु तैयार है एवं तीन मोबाइल टावर का कार्य प्रगति में है, शेष दो अन्य कारणों से लंबित है।
एयरटेल कंपनी के द्वारा अवगत कराया गया कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र अंतर्गत पश्चिमी सिंहभूम जिले में 8 स्थलों पर 4G टावर लगाने का मार्ग प्रशस्त की गई है। एयरटेल कंपनी के द्वारा पश्चिमी सिंहभूम जिले में कुल 22 4G टावर लगाया जाना है।
रिलायंस जिओ इंफ्राटेल प्राइवेट लिमिटेड एवं इससे संबद्ध अन्य दो प्रोवाइडर्स को कुल 18 स्थानों पर टावर अधिष्ठापन हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। जिसमें से वर्तमान में 16 चालूरथ है। शेष 2 स्थलों पर पथ निर्माण विभाग एवं फॉरेस्ट क्लीयरेंस की आशा में चालू अवस्था में नहीं किया जा सका। जिस पर उपायुक्त महोदय के द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से क्लीयरेंस से संबंधित त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।
इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर एoटीoसीo को कुल 22 स्थलों पर टावर अधिष्ठापन हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान की गई है। जिसमें सभी टावर चालू अवस्था में है। साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर को गुदड़ी प्रखंड में स्थाई तौर पर टावर अधिष्ठापन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही पंचायत निर्वाचन के निमित्त छाया क्षेत्र (shadow area) में पड़ने वाले मतदान केंद्रों पर पोर्टेबल मोबाइल टावर लगाने के संदर्भ में चर्चा किया गया।