Gua:- गुआ थाना क्षेत्र के नुईया गांव के मुंडा टोली स्थित कारो नदी में बीते रविवार को सुबह एक 12 वर्षीय नाबालिक बालक की हत्या कर फेंक दिया गया था। जिसे गुआ पुलिस ने लाश को बरामद कर घटना से संबंधित छानबीन शुरू कर दी। इस घटना के संबंध में गुआ थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव ने बताया कि नुईया गांव के रहने वाले मुंडा धन्नु चाम्पिया उर्फ दुनू चाम्पिया के 29 वर्षीय बेटे ने आपसी रंजिश को लेकर 12 वर्षीय नाबालिक की गला दबाकर हत्या कर शव को कारों नदी में फेंक दिया। घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव ने कहा कि नुईया गांव के मुंडा धन्नु चाम्पिया उर्फ दुनू चाम्पिया के बेटा सुपाय चाम्पिया खेती-बाड़ी कर कारो नदी से मछली पकड़ने का काम करता था। वह अपने घर मुंडा टोली से दो नंगा बिजली तार कारो नदी तक लाकर बांधकर रखा था। उस नंगे तार से मोटर में लाइन देखकर खेतों में पानी कि पटाता था। साथ ही उसी नंगे तार से कारो नदी में करंट प्रभावित कर मछलियां पकड़ता था। इस कार्य में कुछ बच्चों को बुलाकर नदी में उतारकर मछलियां ढूंढने का काम करवाता था। जिसके एवज में उन बच्चों को पकड़ी गई मछलियों में से कुछ मछलियां दे दिया करता था। इसी क्रम में शनिवार को मछली पकड़ने के दौरान कुछ बच्चों को रोका गया ताकि मछलियां पकड़ने में उनकी मदद करें। परंतु चार पांच छह बच्चों में से एक बच्चे छोड़कर सभी बच्चे भाग गए वहां से। एक बच्चे लक्ष्मण पूर्ति को जिसे पकड़ा गया था उसे कहा गया मछलियां ढूंढने में हमारी मदद करो परंतु वह नहीं करने लगा। इतने में सुपाय चाम्पिया ने उस बच्चे को जमीन पर पटक दोनों पैर से दबाकर और उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या कर देने के बाद उन्होंने मासूम की लाश को घसीटते हुए कारो नदी में फेंक दिया। बच्चे के चेहरे एवं कान कटा हुआ पाए जाने पर इस पर थाना प्रभारी ने बताया कि लाश को घसीट कर ले जाने के दौरान जमीन पर पड़े नुकीले पत्थर से शव के चेहरे एवं अन्य जगहों पर कट गया था या नदी में फेंकने के दौरान मछलियां उसे काट दिया हो। पुलिस के सामने हत्यारोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया और थाना प्रभारी ने उसे गिरफ्तार कर चाईबासा जेल भेज दिया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from jamshedpur, chaibasa, jharkhand, crime and business.