Jagnnathpur (जगन्नाथपुर) : जगन्नाथपुर अनुमंडल मुख्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र छोटन उरांव एवं जगन्नाथपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राफेल मुर्मू, जगन्नाथपुर व जिला के सशस्त्र बल के साथ जगन्नाथपुर मुख्य बाजार में फ्लैग मार्च निकाला गया. यह फ्लैग मार्च होली पर्व एवं जुम्मे की नमाज को शांतिपूर्ण मनाने हेतु लोगों को निर्देशित किया गया.
इसे भी पढ़ें : जगन्नाथपुर अनुमंडल अस्पताल में किया गया डिजिटल एक्स-रे मशीन का उद्घाटन

इस दौरान यह फ्लैग मार्च जगन्नाथपुर थाना से निकलकर रहिमाबाद, मौलानगर, उराँवसाई,विशाल टोला,बस्टाम टोला,नायक टोला,शिव मंदिर चौक,जगन्नाथपुर मुख्य चौक होते हुए पुनाः थाना पहुँची।यह यह फ्लैग मार्च असामाजिक तत्वों द्वारा होली पर्व एवं जुम्मे की नमाज को लेकर किसी भी समुदाय को धर्म के नाम पर ठेस ना पहुंचाएं। साथ ही लोगों से अपील किया गया कि ऐसे सांप्रदायिक भावना सोशल मीडिया के माध्यम से ना फैलाएं, साथ ही फेसबुक के माध्यम से एक दूसरे को शेयर ना करें। अदर सोशल मीडिया के माध्यम या फेसबुक के माध्यम से किसी भी धर्म भावना को ठेस पहुंचाए जाने पर दोषी व्यक्ति पाए जाने पर उसे कानूनी प्रक्रिया के तहत कड़ी से कड़ी दंड दी जाएगी साथ ही उस पर कानूनी कार्यवाही कर जेल भी भेजा जा सकता है. साथ ही सरकारी शराब दुकान की गुणवत्ता की जांच की गई.

इस दौरान किरीबुरु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार केरकेट्टा, जगन्नाथपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्यम कुमार,अंचल अधिकारी मनोज मिश्रा, इंस्पेक्टर बासुदेव मुंडा, जगन्नाथपुर थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह, जेटेया प्रभारी बाॅस मुंडु, मजिस्ट्रेट दिवाकार पान, सुरेन जी, एसाई अभिमन्यु कुमार, विनोद सिंह, एएसाई अजय सिंह, संजय सिंह, राजेश कुमार, सोमाय टुडु सहित अन्य उपास्थित थे.
इसे भी पढ़ें : http://जगन्नाथपुर में जिला विधिक सेवा डालसा ने चलाया कानूनी जगरुकता अभियान