Jamshedpur:जमशेदपुर शहर के जाने-माने व्यवसायी राजा सिंह के स्वर्गीय पिता जसवीर सिंह “जॉली” के वार्षिक पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को विश्वजीत मनी मेला ग्राउंड बिष्टुपुर में आयोजित हुआ.

आयोजित रक्तदान शिविर में स्थानीय लोग समेत जमशेदपुर शहर के युवाओं ने बढ़ चढ़कर भागीदारी दिखाई. जमशेदपुर स्थित नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स एवं वेव इंटरनेशनल के प्रोपराइटर राजा सिंह ने बताया कि प्रतिवर्ष अपने पिता के पुण्य तिथि पर ये रक्तदान शिविर आयोजित करते हैं। जिसका मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों तक रक्त पहुंचना है। इन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 140 यूनिट रक्त संग्रह किया गया था, इस साल 140 से अधिक यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया है।इन्होंने जमशेदपुर शहर के रक्तदाताओं से अपील की है कि वे बढ़ चढ़कर रक्तदान शिविर में शामिल हो एवं सामाजिक में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।