तप रही धरती, गर्मी से मची त्राहिमाम, तापमान पहुंचा 43 के पार
स्कूली बच्चे हो रहे सबसे अधिक प्रभावित
कई स्कूलों में बिजली सेवा और पंखा आदि सुचारू नहीं
Jaintgarh (जैंतगढ़): जैंतगढ़ बुधवार साल का सबसे गर्म दिन रहा तापमान ने 43 का आंकड़ा पार कर लिया।बुधवार को अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री रहा. भीषण गर्मी को देखते हुए ओडिसा सरकार ने 23 अप्रैल दिन बुधवार से सभी प्रकार के सरकारी और निजी स्कूलों में अगले आदेश तक के लिए पूर्ण रूप से छुट्टी करते हुए कड़ाई से आदेश का पालन करने का निर्देश दिया. वही कोल्हान की धरती तप रही है. बावजूद इसके झारखंड के बच्चों को कोई राहत नहीं दी गई है. इस से अभिभावकों, शिक्षकों छात्र छात्राओं और प्रबुद्ध लोगों में भारी रोष है.

गर्मी से क्षेत्र बेहाल है, गर्मी ने त्राहिमाम मचा रखी है. गर्म हवाओं और हीट वेव से लोग परेशान है. न दिन में चैन है न रात में सुकून है. मौसम विभाग की माने तो अभी गर्मी से राहत नहीं है अगले तीन चार दिनों तक देश के विभिन्न भागों में हिट वेव का व्यापक प्रभाव रहेगा. भीषण गर्मी से सबसे अधिक प्रभावित स्कूलों के बच्चे हो रहे है. झारखंड के स्कूलों में सुबह सात से एक बजे तक स्कूल का संचालन हो रहा है. दूर दराज के बच्चों को स्कूल समय पर पहुंचने के लिए सुबह छह बजे से पहले घर से निकलना पड़ता है. कई बच्चे तो भूखे प्यासे भी स्कूल के लिए निकल पड़ते है. वापसी में एक बजे छुट्टी होने पर दूर दराज के बच्चों को घर पहुंचते पहुंचते दो तीन बज जाता है. इस भीषण गर्मी में सात से एक स्कूल में पसीना बहाने के बाद तीन बजे घर पहुंच कर बच्चे निढाल हो जाते है.
टी एन ए परीक्षा 24 से 29 तक परीक्षा केंद्रों में व्यवस्था दुरुस्त रखने की मांग