जमशेदपुर : झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के प्रयास से किशोरियों के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर सरकारी विद्यालयों में सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन की स्थापना की जा रही है, जिसकी शुरुआत घाटशिला स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय से की गई।
इलाज के अभाव में कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्रा ने तोड़ा दम, ग्रामीणों ने किया हंगामा
घाटशिला स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में किशोरियों के स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन इंस्टॉल किया गया है। कार्यक्रम आयोजित कर किशोरियों को इस संबंध में जागरूकता एवं जानकारी दी गई ।मौके पर मंत्री कार्यालय से सोनाराम सोरेन ,रोहित वर्मा एवं सौरभ झा समेत झारखंड मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मुख्य रूप से मौजूद थे। बताया गया कि राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में इस मशीन को स्थापित किया जाएगा ।जिसकी शुरुआत की जा चुकी है।