Chaibasa – राज्य भर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराया जा रहा है वहीं प्रथम चरण शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न भी हो गया. अब लगभग जिलों में द्वितीय चरण का चुनाव होना है जिसे लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार पश्चिम सिंहभूम द्वितीय चरण के मतदान में मतदान कर्मियों को कई दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है. मामला मनोहरपुर के वारंगा पंचायत में मतदान कराने गए प्रतिनिधि खास करके महिलाओं को हो रही है.
मतदान केंद्रों में मतदान संपन्न कराने गए मतदानकर्मियों की माने तो की माने तो उनके लिए कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है. यहां तक की मतदान कर्मी पीने के पानी एवं शौच के लिए भी उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पुरुष मतदान कर्मी के साथ साथ महिलाएं भी शामिल है, जिन्हें शौचालय आदि जाने के लिए काफी परेशानी हो रही है.