Adityapur: दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस द्वारा आदित्यपुर रेलवे इंस्टिट्यूट चुनाव में जीत का परचम लहराने की खुशी में मंगलवार शाम आभार यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ये भी पढ़ें:- Adityapur Trains Demamd: आदित्यपुर रेलवे स्टेशन में बंद हुए एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव फिर से शुरू करने की मांग

रेलवे इंस्टिट्यूट में आयोजित आभार यात्रा कार्यक्रम में मुख्य रूप से रेलवे मेंस कांग्रेस के अध्यक्ष शशि रंजन मिश्रा ने आयोजित कार्यक्रम में चुनाव जीतने वाले सभी पदाधिकारी का माला एवं अंग वस्त्र पहनकर स्वागत अभिनंदन किया। इस मौके पर इन्होंने कहा कि रेलवे इंस्टिट्यूट चुनाव में दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के पदाधिकारी ने विपक्षी दलों का सुपड़ा साफ कर दिया है। अध्यक्ष शशि रंजन मिश्रा ने बताया कि टाटानगर रेलवे इंस्टिट्यूट से भी बेहतर सुविधाएं आदित्यपुर रेलवे इंस्टिट्यूट में जल्द उपलब्ध होगी। इन्होंने कहा कि रेलवे कर्मचारियों के खेलकूद एवं मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए रेलवे इंस्टिट्यूट में सुविधाओं में इजाफा किया जाएगा। साथी इन्होंने बताया कि रेलवे कर्मचारियों के सुविधाओं में भी बढ़ोतरी की जाएगी.वही रेलवे मैदान को दुरूस्त किया जायेगा. इसको लेकर चक्रधपुर के डीआरएम से बात की जायेगी. इस अवसर पर मेंस कांग्रेस के पूर्व सचिव एसएस यादव, टाटा ब्रांच के सचिव घनश्याम चौधरी, आदित्यपुर ब्रांच के अध्यक्ष आरके तिवारी, सचिव ए गौतम व सहायक सचिव संजय गुप्ता समेत रेलवे संस्थान के सदस्य व कॉलोनी के युवा उपस्थित थे।